21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यपाल से कुलपति प्रो.आरपी सिंह ने की भेंट

विश्वविद्यालय की प्रगति से करवाया अवगत

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 10, 2021

राज्यपाल से कुलपति प्रो.आरपी सिंह ने की भेंट

राज्यपाल से कुलपति प्रो.आरपी सिंह ने की भेंट


जयपुर।
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर (Swami Kesavanand Rajasthan Agricultural University Bikaner) के कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह ने राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में भेंट कर उन्हें विश्वविद्यालय की प्रगति, शिक्षा, विकास, अनुसंधान और प्रसार से संबंधित विषयों पर जानकारी दी। कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि वार्ता के दौरान विश्वविद्यालय में नव स्थापित सोलर सिस्टम के क्रियान्वयन, वाटर हार्वेस्टिंग संबंधित टेंडर प्रक्रिया, इस वर्ष 3 नवीन कृषि महाविद्यालय और गत वर्ष खुले एक कृषि महाविद्यालय से संबंधित प्रगति, महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटन, शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ का पदस्थापन, विभागीय पदोन्नति से संबंधित जानकारी अवगत कराया गया।
इसके अलावा कोविड विपरीत परिस्थितियों में कृषि यंत्रों के परीक्षण से 1.51 करोड़ के राजस्व, विश्वविद्यालय की हाईटेक नर्सरी द्वारा 3 लाख पौधे जिसमें खेजड़ी के 30 हजार पौधे उपलब्ध कराने आदि के बारे में भी बताया गया। विश्वविद्यालय के 650 की क्षमता का ऑडिटोरियम, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अलावा विश्वविद्यालय के द्वारा मूल्य संवर्धित उत्पादए राष्ट्रीय शिक्षा नीति, विश्वविद्यालय की ओर से चलाए जा रहे नवीन दूरस्थ माध्यम प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम आदि की जानकारी भी दी गई। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की प्रगति, शिक्षा, अनुसंधान व प्रसार क्षेत्र कार्यों पर प्रशंसा व्यक्त की।