जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा है। पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया हैं।
डीसीपी (पश्चिम) संजीव नैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आबीद उर्फ काला लंकापुरी भट्टा बस्ती का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से लोहे का रोटर दो लोहे की प्लेट और वारदात के समय काम में लिया गया वाहन बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुकान चौराहे के पास विश्वकर्मा जयपुर पर एक व्यक्ति मोटरसाईकिल पर लोहे का लोटर और दो लोहे प्लेट रखकर चलते फिरते ठेले वाले कबाड़ियों को बेचने की फिराक में खड़ा था जो संदिग्ध लग रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके कब्जे से चोरी का रोट और दो लोहे की प्लेट मिले।
रैकी करके देते है वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि अपराधी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों के शाम को बंद होने के बाद रैकी करते है। रैकी करने के बाद जिन बन्द फैक्ट्रियों में गार्ड या सीसीटीवी कैमरा नहीं होता है उन फैक्ट्रियों में चोरी करने की वारदात को अंजाम देते हैं।