
राजस्थान के जयपुर में नेक्सा एवरग्रीन ठगी मामले को लेकर शुक्रवार देर रात चार महिलाओं सहित 22 लोग सुदर्शनपुरा में पानी की टंकी पर चढ़ गए। पुलिस व प्रशासन की समझाइश के बाद भी वे शनिवार रात तक टंकी से नहीं उतरे।
पीडि़तों का कहना है कि आरोपियों ने गुजरात की धोलेरा सिटी में निवेश के नाम पर ठगी की। आरोपियों ने पीएम मोदी की फोटो लगाकर दिखाया कि एक बड़ा प्रोजेक्ट चल रहा है। इसमें निवेश करने के लिए आरोपियों ने नेक्सा एवरग्रीन कंपनी बनाई। देशभर से करीब 70 हजार लोगों को कंपनी में जोड़ा और ठगी कर फरार हो गए।
पीडि़त बद्रीनारायण ने बताया कि यह कंपनी तीन साल पहले आई थी। मेरे 2 लाख रुपए आरोपियों ने निवेश के नाम पर लिए। शुरुआत में कंपनी ने ब्याज दिया, लेकिन 10 जनवरी 2023 के बाद से कोई पैसा नहीं मिला। ठगी के आरोपी सुभाष, रणवीर, उपेंद्र, गोपाल दूधवाल के खिलाफ देशभर में कई एफआइआर दर्ज है।
पीडि़तों ने बताया कि वह 26 दिसंबर,2023 को ज्योति नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़े थे। उस दौरान हमें पुलिस मुख्यालय ले जाकर अधिकारियों से वार्ता कराई, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ है।
एडीसीपी साउथ पारस जैन ने बताया कि एफआइआर में जांच चल रही है। कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े : राजस्थान में नहीं मिलेगा पेट्रोल...2 दिन की हड़ताल से मचा हड़कंप, पंप पर दिखी लंबी लाइन
Published on:
10 Mar 2024 08:29 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
