— राजस्थानी फिल्म कलाकार अरविंद वाघेला ने निभाई मुख्य भूमिका— निर्देशक धर्मेन्द्र उपाध्याय की निर्देशित फिल्म का ट्रेलर लॉन्च
सुरेंद्र बगवाड़ा, जयपुर
राजस्थान के प्रसिद्ध साहित्यकार विजयदान देथा ( Vijay Dan Detha ) को कौन नहीं जानता। उनकी कहानियां साहित्य प्रेमियों के जुबां पर है। उन्हीं में से एक कहानी है बैंडमास्टर। इसी कहानी पर राजस्थान के लेखक—निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय ने 40 मिनट की फिल्म बैंडमास्टर बनाई है। इस फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को लॉन्च हुआ। श्री राधा गोविंद फिल्मस के बैनर तले बनी फिल्म में राजस्थान के फेमस कलाकार अरविंद वाघेला ने मुख्य भूमिका निभाई है। अरविंद के अलावा यश राजस्थानी, राजीव अंकित, राखी शर्मा, रेनु सनाड्य, प्रियांक शर्मा और यजुवेंद्र सिंह बीका भी नजर आएंगे।
बैंडमास्टर में संगीतमय जीवन और संघर्ष
फिल्म के निर्देशक धर्मेंंद्र उपाध्याय ने बताया कि ये बैंडमास्टर ( bandmaster ) इब्राहिम की कहानी है। इसमें बैंडमास्टर के संगीतमय जीवन और उनके संघर्षों को दिखाने का प्रयास किया है। दिखाया है कि कैसे इब्राहिम अपनी पूरी लाइफ बैंड को समर्पित करता है। बैंड को ही जिदंगी समझने वाले कलाकार जिंदगी से बिना किसी गिला-शिकवा किए बैंड की दुनिया में कुछ नया करने की कोशिश में लगा रहता है। वह अपने लगन और जूनुन में सबसे दूर हो जाता है। और एक दिन उसे एक शादी में से बेइज्ज्त होकर लौटना पड़ता है।
चालीस मिनट की फिल्म
निर्देशक ने बताया कि फिल्म कई राष्ट्रीय अंर्तराष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रदर्शित हुई है। चालीस मिनट की फिल्म ने इंदौर, जयपुर और मुंबई में हुए फिल्म समारोह से विभिन्न कैटिग्रीज में 3 पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं। जल्द ही फिल्म बैंडमास्टर को डिजीटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।
बैंडवालों को करीब से देखा
जब मैंने सबसे पहले इस कहानी को विजयदान देथा के कथा संग्रह में पढ़ा, तभी मुझे पंसद आ गई। मैं संगीत का विद्यार्थी रहा हूं। मैंने बैंडवालों को करीब से देखा है। उनके जीवन की मार्मिकता, जो हम महसूस तो करते हैं पर कह नहीं पाते। जब मैंने ये कहानी पढ़ी तो मुझे लगा कि कहानी पर फिल्म बनानी चाहिए। फिल्म बनाने के लिए मुझे विजयदान देथा के बेटे महेंद्र देथा से लिखित अनुमति मिली।