
पाली / माउंट आबू. पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में टॉड रॉक क्षेत्र में अचानक दावानल भड़का, समय रहते पुलिस व नागरिकों ने आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम नक्की झील परिक्रमा पथ पर भ्रमण करने गए लोगों को टॉड रॉक क्षेत्र की पहाडिय़ों से आग की लपटें दिखाई देने लगीं। इस पर उन्होंने क्षेत्र में दावानल भड़कने की जानकारी लोगों को दी।
यह समाचार देखते ही देखते पूरे शहर में फैल गया। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। बाद में पुलिस व लोगों मिलकर देर रात तक आग पर काबू किया।
जानकारों के अनुसार चांदनी रात में टॉडरॉक देखने का आनंद लेने को पहुंचे पर्यटकों ने वहां कैम्प फायर का आयोजन किया। जिससे जंगल में फैली सूखी घास व लालटेनिया ने आग पकड़ ली, जो देखते ही देखते दावानल का रूप धारण कर गया। आग को बेकाबू देख पर्यटक वहां से भाग निकले। लोगों की सतर्कता से आग पर काबू पाने से क्षेत्र में बड़ी हानि होने से बचा जा सका।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
