जयपुर

मतदाता सूची में नाम जोड़ने – हटाने का काम शुरू, बीएलओ 26 जून तक घर-घर करेंगे सर्वे

राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाएगा।

less than 1 minute read
May 25, 2023
मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए अब विशेष क्लस्टर कैम्प

जयपुर। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए बीएलओ का गुरूवार से घर-घर सर्वे शुरू किया है जो 23 जून तक चलेगा और सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना सुनिश्चित करेंगे।

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अक्टूबर को

गुप्ता ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची 4 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी। इससे पूर्व 24 जून से 24 जुलाई तक एक महीने में मतदान केंद्रों का सुव्यवस्थीकरण, मतदाता सूची एवं वोटर आईडी से विसंगतियों को हटाना, वोटर आईडी में धुंधली या खराब क्वालिटी की फोटो की बजाय अच्छी क्वालिटी की फोटो लगाना, नए मतदान केंद्रों की स्वीकृति के काम किए जाएंगे। पूरक एवं एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची की तैयारी 25 जुलाई से 31 जुलाई तक की जाएगी।

गुप्ता ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची 2 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। इसमें दावे एवं आपत्तियां 2 अगस्त से 31 अगस्त तक प्राप्त की जाएंगी। मतदान केंद्रों पर 12 एवं 13 अगस्त तथा 26 एवं 27 अगस्त को विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 22 सितंबर तक किया जाएगा।

Published on:
25 May 2023 06:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर