17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीसलपुर बांध पर जीएसएस पर ट्रिपिंग

शहर में शुक्रवार को बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) पर विद्युत सप्लाई करने वाले 132 केवी के जीएसएस में अचानक ट्रिपिंग (tripping gss) हो गई, जिससे शाम को कई जगहों पर पेयजल आपूर्ति बाधित (water supply interrupted) हुई। ट्रिपिंग शाम 4 से 6 बजे तक होती रही, इससे बालावाला तक पेयजल सप्लाई रूक गई। इस ट्रिपिंग से कई फीडर बंद हो गए तो कई पंप हाउस नहीं चले। इससे शहर में शाम को लोगों को पानी कम मिला।

less than 1 minute read
Google source verification
बीसलपुर बांध पर जीएसएस पर ट्रिपिंग

बीसलपुर बांध पर जीएसएस पर ट्रिपिंग

बीसलपुर बांध पर जीएसएस पर ट्रिपिंग

शहर में शाम को कई जगह पेयजल सप्लाई हुई बाधित

जयपुर। शहर में शुक्रवार को बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) पर विद्युत सप्लाई करने वाले 132 केवी के जीएसएस में अचानक ट्रिपिंग (tripping gss) हो गई, जिससे शाम को कई जगहों पर पेयजल आपूर्ति बाधित (water supply interrupted) हुई। ट्रिपिंग शाम 4 से 6 बजे तक होती रही, इससे बालावाला तक पेयजल सप्लाई रूक गई। इस ट्रिपिंग से कई फीडर बंद हो गए तो कई पंप हाउस नहीं चले। इससे शहर में शाम को लोगों को पानी कम मिला।

सेंट्रल पार्क के साथ वेस्टर्न एवं खो नागोरियान फीडर में पेयजल आपूर्ति बाधित हुई। सेंट्रल पार्क से ट्रांसपोर्ट नगर पंप हाउस पेयजल आपूर्ति रूकी, इससे जामडोली, वृंदावन विहार और चेतक विहार विस्तार में पेयजल आपूर्ति बाधित रही। वहीं अमानीशाह पंप हाउस से पूरे विश्वकर्मा क्षेत्र की आपूर्ति बाधित हुई। जलदाय विभाग के असफसरों का कहना है कि पंप हाउसों पर पेयजल आपूर्ति सुबह तक बहाल हो जाएगी।