जयपुर। गर्मी के साथ ही शहर में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। झोटवाड़ा क्षेत्र की कई कॉलोनियों में पानी नहीं पहुंचने पर लोग एकत्र होकर सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे। वहां लोगों ने थाली बजा कर प्रदर्शन किया। इसके बाद लोगों के साथ मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता ने बोरिंग लगवाने का प्रस्ताव तैयार कर भेजने का आश्वासन दिया।
पूर्व चेयरमैन दिनेश अमन के नेतृत्व में झोटवाड़ा क्षेत्र की रेगर मोहल्ला, कृष्णा कॉलोनी, शिल्प कॉलोनी, राम नगर बी, तारा नगर, न्यू कॉलोनी व शिवपुरी के लोग सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे। लोगों का कहना है कि अंतिम छोर के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है। उधर, सहायक अभियंता रवि जांगिड़ ने बताया कि उपरी क्षेत्रों के बसी कॉलोनियों में पानी की समस्या है, वहां टेंकर भिजवाकर पेयजल आपूर्ति की जा रही है। कृष्णा कॉलोनी रेगरों का मोहल्ला में ट्यूबवेल का प्रस्ताव बनाकर भेज रहे है। ट्यूबवैल लगने के बाद समस्या दूर हो जाएगी।