
Jal Jeevan Mission Rajasthan घर—घर नल से पानी ने बढाई चिंता
Water supply department जयपुर। प्रदेश में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत हर घर नल से पानी पहुंचाने पर सरकार का पूरा फोकस है, लेकिन जल की अनुपलब्धता ने जलदाय विभाग की चिंता बढ़ा दी है। Jal Jeevan Mission Rajasthan Target के तहत हर घर में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर पानी उपलब्ध कराने के प्रावधान है, लेकिन प्रदेश में वर्तमान में कई गांवों में पानी ही नहीं है। हालांकि विभाग ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है और सतही जल स्रोतों से पानी उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
जेजेएम के तहत प्रदेश में वर्ष 2024 तक लगभग 90 लाख हर घर जल कनेक्शन दिए जाने है। चालू वित्तीय वर्ष यानी मार्च तक प्रदेश में 30 लाख ग्रामीण परिवारों को ‘हर घर जल कनेक्शन देने का लक्ष्य है। हालांकि अब सिर्फ ढाई माह बचे है और इस बीच ये आंकड़ा छूना बड़ी बात है। अभी जितने भी कनेक्शन जारी किए है, वहां ही नल से पानी नहीं पहुंच रहा है। कई गांवों में पेयजल ही उपलब्ध नहीं है। कुछ जगहों पर सतही स्रोत से पानी पहुंचाने की तैयारी है। इसे लेकर हाल ही जलदाय विभाग और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह मामला प्रमुख रूप से उठा था। इसमें सभी स्तरों पर सामंजस्य से वाटर रिजर्वेशन को लेकर सामूहिक रूप से एक्सरसाईज करने की रणनीति तय की गई।
सिर्फ 10.39 लाख परिवारों को जोड़ा...
जलदाय विभाग के अधिकारियों की मानें तो जेजेएम की शुरूआत से अब तक 10 लाख 39 हजार 949 परिवारों को ‘हर घर जल कनेक्शन की सुविधा दी गई है। ऐसे में प्रदेश में अब 22 लाख 14 हजार से अधिक परिवारों को हर घर जल कनेक्शन के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है। अगस्त 2019 में जेजेएम के लागू होने से पहले प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में ‘हर घर नल कनेक्शन‘ की संख्या 11 लाख 74 हजार 131 थी।
Published on:
15 Jan 2022 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
