19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

तय समय पर काम नहीं करने वाली फर्मों से प्रोजेक्ट लेंगे वापस

Jal Jeevan Mission 2023: पेयजल प्रोजेक्ट का काम समय पर पूरा नहीं करने वाली फर्मों से प्रोजेक्ट वापस लिए जाएंगे। इतना ही नहीं, जो फर्म प्रोजेक्ट लेट होने का ठोस कारण नहीं बता पाईं तो नई परियोजनाओं की निविदाओं से भी डिबार किया जाएगा।

Google source verification

जयपुर। पेयजल प्रोजेक्ट का काम समय पर पूरा नहीं करने वाली फर्मों से प्रोजेक्ट वापस लिए जाएंगे। इतना ही नहीं, जो फर्म प्रोजेक्ट लेट होने का ठोस कारण नहीं बता पाईं तो नई परियोजनाओं की निविदाओं से भी डिबार किया जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को पीएचईडी के एसीएस ने डॉ. सुबोध अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए।

एसीएस अग्रवाल ने जल भवन में विभाग की समीक्षा बैठक ली। इसमें जल जीवन मिशन के तहत हर जिले में जल कनेक्शनों के लक्ष्य को हासिल करने के साथ लक्ष्य प्राप्ति की कार्ययोजना निर्धारित करने के अफसरों को निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन की भौतिक प्रगति की समीक्षा की और औसत से कम प्रगति वाले जिलों को लक्ष्य हासिल करने और आईएमआईएस पोर्टल पर खर्च का ब्योरा डालने की भी बात कही। बैठक में पीएचईडी के आला अफसरों शामिल हुए, वहीं विभिन्न वृहद परियोजनाओं पर कार्यरत फर्मों के प्रतिनिधि भी वीसी के माध्यम से शामिल हुए।