जयपुर। गर्मी के साथ ही पेयजल संकट सामने आने लगा है। पेयजल किल्लत को लेकर झोटवाड़ा क्षेत्र के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा, लोग सुबह एकत्र होकर सहायक अभियंता कार्यालय पहुंच गए और घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
पूर्व चेयरमैन दिनेश अमन ने बताया कि झोटवाड़ा क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है। ओम शिव कॉलोनी में पिछले 15 दिन से पानी नहीं आ रहा हैै। इसके अलावा शिल्प कॉलोनी, शिवपुरी, सत्य नगर, न्यू कॉलोनी में भी बीसलपुर का पानी पर्याप्त नहीं आ रहा है। इसे लेकर पार्षद महेश सांगी के साथ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया।