
जयपुर। करण जौहर की डायरेक्टोरियल कमबैक फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के प्रमोशन के लिए फिल्म के लीड कलाकार आलिया भट्ट और रणवीर सिंह जयपुर पहुंचे। जेएलएन रोड स्थित एक होटल में उन्होंने फैंस और मीडिया से फिल्म के बारे में चर्चा की। मुंबई में तेज बारिश की वजह से फ्लाइट डिले होने के कारण देरी से पहुंचने के लिए दोनों मंच पर आते ही सॉरी कहा। ऑफ व्हाइट बैल बॉटम पेंट और कोट में रणवीर जहां डैशिंग लग रहे थे, वहीं आलिया ने जयपुर के मिजाज को देखते हुए गुलाबी साड़ी पहनी हुई थी। आलिया ने कहा कि वह जयपुर आने के लिए बहुत एक्साइटेड थीं। वहीं, रणवीर ने अपने चिर-परिचित अंदाज में फेंस को ग्रीट किया।
असली रिएक्शन फ्राइडे को मिलता है
आलिया ने कहा कि फैंस से हमें बहुत प्यार मिला है, लेकिन फिल्म की सफलता-विफलता की बात करें, तो असली रिएक्शन फ्राइडे को ही मिलता है, जब ऑडियंस थियेटर में फिल्म देखती है। मुंबई में फिल्म के प्रीमियर पर जब हमने अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ यह फिल्म देखी तो हम सभी बहुत खुश और इमोशनल हो गए। जब करण ने एक लाइन में कहानी सुनाई तो मैं बहुत एक्साइटेड हो गई, क्योंकि मैं इस तरह की खुशमिजाज विफल्म करने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रही थी। फिल्म फैमिली, प्यार और इमोशंस के बारे में है। बतौर एक्टर और ऑडियंस मैं इस फिल्म को काफी पसंद करती हूं। स्क्रिप्ट पढऩे के बाद मुझे लगात कि अब तो बवाल मचने वाला है। फिल्म में रणवीर ने बहुत हंसाया है। फिल्म दर्शकों के लिए रोलर कोस्टर राइड होने वाली है।
करण जौहर मेरे पसंदीदा निर्देशक
यह करण जौहर की फिल्म है जो हिंदी सिनेमा के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं। उनकी फिल्म में लीड रोल प्ले करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। मैं यह सपना कई वर्षों से देख रहा था। करण और मैं पहले किसी और फिल्म में साथ काम करने वाले थे लेकिन पैंडेमिक आ गया और चीजें बदल गईं। उसके बाद यह फिल्म हमें साथ लेकर आई। कोरोना के समय हमने पूरी दुनिया में बहुत तकलीफें और अपनों के बिछडऩे का दर्द देखा। इसलिए करण एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जो प्यार का मैंसेज दे और लोगों को एक साथ लेकर आए। जब हम साथ में हंसते हैं, रोते हैं तो वह बॉन्डिंग बहुत अलग लेवल की होती है। यह फिल्म हमारे लिए बहुत स्पेशल है।
पठान से हुई शानदार शुरुआत
एक सवाल के जवाब में आलिया ने कहा, फिल्म कितनी सफल रहती है यह तो जल्द ही पता लग जाएगा लेकिन साल की शुरुआत ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से हुई है, तो यह कहना ठीक नहीं होगा कि लंबे अरसे से कोई बड़ी हिट नहीं मिली है। वहीं रणवीर ने कहा कि पोस्ट पैंडेमिक के बाद एंटरटेनमेंट कन्जम्पशन अब चेंज हो गया है। आलिया ने कहा कि यह फिल्म दो अपोजिट परिवार, कल्चर और लोगों के नजरिए के बारे में है। आलिया से जब पूछा गया कि करण जौहर ने उन दोनों की जोड़ी की तुलना शाहरुख-काजोल की जोड़ी से की है, तो आलिया ने कहा कि कोई भी उनकी बराबरी नहीं कर सकता और न ही हम कोई तुलना करना चाहते हैं। हम उन्हें बहुत प्यार करते हैं और कोई भी उनकी तरह नहीं हो सकता।
Published on:
27 Jul 2023 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
