scriptराजस्थान में भारी बारिश होने के आसार , इन 22 जिलों के लिए जारी हुआ ALERT | Weahter Update: Heavy Rain Alert In 22 Districts Of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में भारी बारिश होने के आसार , इन 22 जिलों के लिए जारी हुआ ALERT

अलग-अलग हिस्सों में दो दिन से अच्छी बारिश हो रही है। मौसम केंद्र जयपुुर के अनुसार बुधवार को पुर संभागों में कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश होने की संभावना है।

जयपुरAug 03, 2022 / 08:49 am

santosh

Weahter Update: Heavy Rain Alert In 22 Districts Of Rajasthan

राजस्थान में मानसून फिर से सक्रिय होने लग गया है। अलग-अलग हिस्सों में दो दिन से अच्छी बारिश हो रही है। मंगलवार को बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, करौली व उदयपुर में अच्छी बारिश हुई। बाड़मेर में महज कुछ घंटे में 69 मिमी पानी बरसा। वहीं चित्तौड़गढ़ में 57.5, करौली में 35.5 व उदयपुर में 16 मिमी बारिश दर्ज की गई। डूंगरपुर, बांसवाडा, जयपुर, जालोर व सिरोही में भी बारिश हुई। जयपुर में दोपहर तीन बजे आसमान में घने बादल छा गए। शहर के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। जयपुर में बुधवार तड़के अच्छी बरसात हुई ।

तेज बारिश होने की संभावना:
मौसम केंद्र जयपुुर के अनुसार बुधवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश होने की संभावना है। गुरुवार से प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। केंद्र ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, चूरू में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

महुवा में 66 व बांदीकुई में 53 एमएम बारिश:
दौसा जिले के महुवा व बांदीकुई में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी बह निकला। बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। युवाओं व बच्चों ने भीगकर आनंद लिया। जल संसाधन विभाग के अनुसार महुवा में 66 एमएम व बांदीकुई में 53 बारिश दर्ज की गई। वहीं दौसा में 5, मंडावर में 7 तथा सिकराय में 3 एमएम बारिश हुई। जिला मुख्यालय पर दोपहर में अचानक बादल छाए तथा कुछ मिनटों के लिए बारिश हुई। इससे पूर्व दिनभर लोगों का उमसभरी गर्मी व तीखी धूप से हाल-बेहाल हो गया।

बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। वहीं जिले में औसत बारिश 647 एमएम की तुलना में 403 एमएम (62.32 प्रतिशत) हो चुकी है। फिलहाल जिले में अधिकतर बांधों में पानी की आवक के लिए झमाझम बारिश की दरकार है। जिले के सबसे बड़े बांध मोरेल का जलस्तर 13.5 फीट हो गया है। यह बांध अभी करीब 70 प्रतिशत खाली है। वहीं सिनोली में 3.7, झिलमिली 4.9, गेटोलाव 3.2, सिंथोली 1.3, माधोसागर 3.10, जगरामपुरा 2, रामपुरा 3, महेश्वरा 1.12, भांकरी व नामोलाव 4-4, सूरजपुरा 1 व उपरेड़ा बांध में 1.2 फीट जलभराव है। छोटे-बड़े 25 बांध अभी खाली पड़े हैं। जिले के बांधों में कुल क्षमता का अभी तक 14 प्रतिशत ही पानी आया है।

Home / Jaipur / राजस्थान में भारी बारिश होने के आसार , इन 22 जिलों के लिए जारी हुआ ALERT

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो