20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

लूटपाट के लिए मध्यप्रदेश से लाया था हथियार

गलता गेट थाना पुलिस ने पिस्टल लेकर घूम रहे दो बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किया हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Oct 12, 2022

गलता गेट थाना पुलिस ने पिस्टल लेकर घूम रहे दो बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किया हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों ने मध्यप्रदेश से पिस्टल और कारतूस खरीदे थे। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बुद्धराज तेली (22) पुत्र कैलाश और इमरान चन्द्र पिनारा मंसूरी (18) पुत्र ताज मोहम्मद इंदिरा कॉलोनी देवलियां कलां भिनाई अजमेर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि 11 अक्टूबर को जयपुर आयुक्तालय में हो रही नाकाबंदी के लिए जाप्ता गलता गेट चौराहा दिल्ली बाईपास रोड पर नाकाबंदी कर रहा था। तभी ड्यूटी पर तैनात हैड कांस्टेबल महेशपाल सिंह ने एक कार को रोका जिसमें युवक और युवती बैठे हुए थे। पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर तलाशी ली तो बुद्धराज तेली के पास एक देशी पिस्टल मिला। जबकि दूसरे आरोपी इमरान पिनारा मंसूरी के पास दो कारतूस मिले। जबकि युवती के पास तलाशी में कुछ नहीं मिला। पुलिस ने उनके पास से कार भी जब्त कर लिया।

मध्यप्रदेश से लाए थे हथियार
आरोपी बुद्धराज तेली ने बताया कि वह पिस्टल मध्यप्रदेश के रेवासा से एक व्यक्ति से लेकर आया था। यह पिस्टल उसने बीस हजार रुपए में खरीदी थी। पिस्टल लाने के बारे में आरोपी ने बताया कि इसके जरिए वह लूटपाट करना चाहता था। वह अपने मकसद में कामयाब हो पाता इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।