
weather update Rain in Rajasthan : राजस्थान मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है। 17 मई को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर, जयपुर व भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं चलेंगी और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आंधी आएगी। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग से जानकारी के मुताबिक इस महीने पांच पश्चिमी विक्षोभ 22 मई तक हो जाएगा। इससे पहले मार्च में सात और अप्रेल में चार पश्चिमी विक्षोभ आए थे। इसके कारण तापमान में 10 डिग्री की गिरावट देखी गई थी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण अभी भी रात का तापमान अधिकतर शहरों में काफी कम है और गर्मी का प्रकोप नियंत्रण में है। पाकिस्तान से आ रही हवाओं ने परिसंचरण तंत्र को और मजबूत कर दिया है।
यह भी पढ़ें : 17 मई से फिर बारिश और ओले, दस डिग्री गिरा तापमान
पांच दिन ऐसे रहेगा मौसम
आज यलो अलर्ट पर जयपुर सहित तीन संभाग
मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए तत्कालिक पूर्वानुमान जारी किया है। अगले तीन घंटों में जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली झुंझुनू, चूरू,सीकर बीकानेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, कुछ स्थानों पर अचानक 30 से 40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही जयपुर शहर में बूंदाबांदी का दौर भी शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें ।
जम्मू-कश्मीर के चक्रवात ने बदला राजस्थान का मौसम
पाकिस्तान से आए पश्चिमी विक्षोभ ने जम्मू-कश्मीर पर एक चक्रवाती हवाओं का परिसंचरण तंत्र बना दिया है। यह आंशिक रूप से थोड़ा नीचे खिसका है। ऐसे में इसका असर राजस्थान सहित अन्य मैदानी इलाकों पर भी पड़ा है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश से जुड़ी धूल भरी आंधी चल सकती है।
Published on:
17 May 2023 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
