राजधानी जयपुर में रविवार दोपहर मौसम का मिजाज बदला और पहले धूल भरी आंधी चलने केे बाद बरसात का दौर शुरू हो गया। इस दौरान राजधानी के कई हिस्सों में ओले भी गिरे। जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। जयपुर के अलावा प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में भी रविवार को बरसात और आंधी का दौर चला, जिससे कई शहरों में दिन के पारे में कमी भी रिकॉर्ड की गई। पिछले दिनों जिस तरह से दिन का पारा 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा था वह कम होकर 27 से 32.0 डिग्री सेल्सियस के बीच जा पहुंचा है।
अगले तीन घंटों में बरसात के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन घंटे में राजस्थान में जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर,करौली,सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सीकर, नागौर,बीकानेर,जैसलमेर,जोधपुर, पाली,अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, राजसमंद,सिरोही,उदयपुर,डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बाड़मेर, जालौर, झुंझुनू जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। साथ ही हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना भी बनी हुई है। इस दौरान अलवर,भरतपुर,टोंक जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।
आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक यह सिस्टम सक्रिय रहेगा। इसके बाद 21.22 मार्च को बारिश का दौर हल्का हो जाएगा। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, वायुमंडल के ऊपरी सतहों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ और निचली सतहों में पूर्वी राजस्थान के ऊपर रविवार को एक सिस्टम बना हुआ है। अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा। इससे अगले 48 घंटों के दौरान आंधी बारिश तेज होगी। सोमवार को जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों से आंधी बारिश होगी। हालांकि पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, जयपुर,भरतपुर व कोटा संभाग के अधिकांश भागों में आंधी, बारिश,तेज हवा और ओलावृष्टि जारी रहने की प्रबल संभावना है।
21 और 22 मार्च को आंधी बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। 23 मार्च से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 23 और 24 मार्च को पुन: आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
सोमवार को राजधानी जयपुर में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 31.2…… 17.3
भीलवाड़ा 30.4…….. 15.6
वनस्थली 30.0………. 17.0
अलवर 27.7………. 15.2
जयपुर 28.2……. 18.3
पिलानी 29.5……… 14.1
सीकर 28.5…… 16.5
कोटा 32.5……….. 17.7
डबोक 29.0…… 15.4
बाड़मेर 31.7………. 20.6
जैसलमेर 22.4……. 18.6
जोधपुर 31.3………… 19.5
फलौदी 30.0……… 16.4
बीकानेर 30.2……………….. 16.2
चूरू 31.0………… 14.3
श्रीगंगानगर 28.0………… 14.7
धौलपुर 29.0…….. 18.2
टोंक 31.6……….. 18.1
बूंदी 30.3……………. 16.5
अंता 30.9……. 15.6
चित्तौडगढ़़ 30.2……. 13.6
डूंगरपुर 31.3………….. 17.3
संगरिया 26.4…….. 13.7
जालौर 32.3……… 17.0
सिरोही 28.1……… 12.5
अलवर 28.9……. 15.8
फतेहपुर 30.6……. 13.3
करौली 30.5…….. 17.7