29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान में यहां भारी बारिश का अलर्ट, पार्वती बांध के 10 गेट खोले

Weather Update : राजस्थान में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोम के असर से प्रदेश के कई जिलों में रविवार को भी बरसात का दौर जारी है।

3 min read
Google source verification
Weather Update : heavy rain alert today in rajasthan 10 gates of Parva

Weather Update

Weather Update : जयपुर। राजस्थान में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोम के असर से प्रदेश के कई जिलों में रविवार को भी बरसात का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं। पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में भारी तो कहीं-कहीं पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है। अलवर, भरतपुर में अत्यंत भारी बारिश, दौसा, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों में कहीं-कहीं बारिश से अति भारी बारिश और उदयपुर, नागौर जिले में भी कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश सेवर बंध, भरतपुर में 227 एमएम दर्ज की गई है।

यहां भारी बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अगले 48 घंटे तक बारिश का दौर जारी रहेगा और इसके चलते पांच संभागों में अच्छी बारिश होगी। इसमें भी कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। 9 अक्टूबर को पुर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश की संभावना है। 10-11 अक्टूबर को उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी रह सकता है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के केवल उत्तरी भागों में हल्की से मध्यम बारिश 9-10 अक्टूबर को संभव है शेष स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : जयपुर में बारिश को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट, देखिये तस्वीरें

आंगई पार्वती बांध के 10 गेट खोले
धौलपुर. जिले में अच्छी बारिश के चलते अधिकांश नदी नाले और तालाब उफान पर आ गए हैं। करौली जिले के डांग क्षेत्र में हुई बारिश से पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की आवक अब लगातार जारी है। पार्वती बांध के गेज को मेंटेन करने के लिए सिंचाई विभाग ने रात्रि में 10 गेट खोल कर पानी रिलीज किया है। जिस वजह से बसेड़ी और सैंपऊ उपखंड के कई सड़क मार्गों का संपर्क कट सकता है। नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी करते हुए संबंधित हलका पटवारी, गिरदावर, और ग्राम सचिवों को तैनात किया गया है।निचले इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की नसीहत दी गई है।

यह भी पढ़ें : Weather Update : राजस्थान में झमाझम बारिश, कई जिलों में यलो अलर्ट जारी

कोटा बैराज के 9 गेट खोले,बारां जिले में तीन गांव टापू बने
मध्यप्रदेश व हाड़ौती अंचल में पिछले चार दिन से बेमौसम बारिश की झड़ी लगी है। शुक्रवार रात व शनिवार को भी दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। कोटा में शनिवार को दिनभर कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रही। जलसंसाधन विभाग के अधीक्षण अ भियंता एजाजुददीन अंसारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश से चम्बल के सबसे बड़े बांध गांधीसागर के पांच स्लूज , राणाप्रताप सागर बांध के तीन, जवाहर सागर बांध के छह व कोटा बैराज के गेट 9 गेट खोलकर 1 लाख 7 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई।

कोटा जिला प्रशासन अलर्ट रहा। कोटा जिले के कई गांवों में भी बारिश का दौर जारी रहा। खातौली में पार्वती नदी पुल में पानी की आवक बढ़ने से मध्यप्रदेश से सम्पर्क कट गया। कुन्दनपुर क्षेत्र में रोलाना व कुंदनपुर की उजाड़ नदी की पुलिया पर पांच फीट पानी रहा। परवन व कालीसिंध नदी में भी पानी की आवक रही। लगातार हो रही तेज बारिश से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया। पकी फसलों को नुकसान पहुंचा। इटावा क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। सड़क दरिया बन गई।

दीवार गिरने से एक महिला की मौत
बारां शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव गांधी बस्ती में एक टीनशेड किए मकान की दीवार गिरने से महिला सुगना बाई की मौत हो गई। दीवार गिरने से घर के अंदर सो रहे सभी 4 लोग घायल हो गए। बारां जिले के नारेड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के हनोतिया गूगलहेड़ी व सिंगी का टापरा गांव पार्वती नदी में उफान आने से टापू बन गए है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग