मौसम विभाग का नया अपडेट, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी बारिश यहां चलेगी लू

Rain In Rajasthan : भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने नया अपडेट जारी किया है। रविवार दोपहर जारी किए गए अपेडट के मुताबिक आज उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं कहीं दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं और हल्की बारिश होगी.

जयपुर

Updated: May 21, 2023 02:26:19 pm

Rain In Rajasthan : भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने नया अपडेट जारी किया है। रविवार दोपहर जारी किए गए अपेडट के मुताबिक आज उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं कहीं दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं और हल्की बारिश होने तथा बीकानेर, जोधपुर सम्भाग में हीटवेव चलने की संभावना है। ऐसे सलाह दी जाती है कि दोपहर में अगर जरूरी हो तो घर से न निकलें।

उदयपुर, कोटा संभाग में हल्की बारिश होगी.

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 22 मई को राज्य के उत्तरी भागों बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं 23 मई से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तीव्रर्जन, आंधी तेज हवाएं 40-50 Kmph तथा हल्की बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें

आज से चार दिन आंधी-बारिश का अलर्ट, चार डिग्री गिरेगा तापमान



चार डिग्री गिरेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में आंधी, बारिश और मेघगर्जना होगी। 25-28 मई को भी आंधी बारिश की गतिविधियां ज्यादा होंगी। पूरे सप्ताह होने जा रही इन गतिविधियों के कारण तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

क्या 2000 का नोट बदलने के लिए भरना पड़ेगा कोई फॉर्म? आधार या पैन भी देना होगा? जानिए गाइडलाइनकेजरीवाल से मिले नीतीश, केंद्र बनाम दिल्ली की लड़ाई में दिया मदद का भरोसा, कहा- केंद की कोशिश विचित्र...नए संसद भवन के उद्घाटन पर सियासी रार, राहुल गांधी बोले- प्रधानमंत्री नहीं इन्हें करना चाहिए उद्घाटनरोहतक के महम चौबीसी चबूतरे पर सर्वखाप महापंचायत शुरू, पहलवानों के धरने पर लिया जाएगा बड़ा फैसलाRCB vs GT: गुजरात से हारकर भी आज प्‍लेऑफ में पहुंच सकती है RCB, जानें इस मैच से जुड़ी डिटेल्सजो बाइडन ने PM मोदी से मांगा ऑटोग्राफ, बोले अमरीका में लोग आपके दीवाने हैं...जापान से पापुआ न्यू गिनी रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, FIPIC की मींटिंग में होंगे शामिल, जानिए क्या है FIPICअल सल्वाडोर में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में 9 की मौत, 500 से ज्यादा लोग घायल
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.