
मौसम विभाग का नया Prediction आया है कि आने वाले 2 दिन मौसम शुष्क रहेगा।
Weather Update : राजस्थान में अप्रेल का आखिरी सप्ताह चल रहा है। मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार, राजस्थान में आने वाले 2 दिन मौसम शुष्क रहेगा। फिर अचानक मौसम पलट जाएगा। जानें 24-25-26 अप्रेल को कैसा रहेगा मौसम। मौसम विभाग का अलर्ट है कि 24 और 25 अप्रैल को राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। आसमान साफ रहने से धूप रहेगी। इससे तापमान में एक से 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। जोधपुर, कोटा संभाग में 25-26 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के आस—पास दर्ज किए जाने की संभावना है। मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार, प्रदेश में 26 अप्रैल को एक नया वेदर सिस्टम यानि की वेस्टर्न डिस्टर्बेंस फिर से एक्टिव होगा। इसके असर से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ के अलावा उत्तर-पूर्वी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ तेज धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम केंद्र जयपुर ने आज मंगलवार को राजस्थान के 5 जिले हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं में धूलभरी हवा चलने और दोपहर बाद बादल छाने की संभावना जताई है। बीते 24 घंटे में चूरू में दिन का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, यह सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस नीचे था। अजमेर, बीकानेर, जयपुर में भी कल दिन का तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ।
बीते 24 घंटे में राजस्थान में सबसे ज्यादा गर्म दिन बाड़मेर दर्ज किया गया। जहां तापमान 39.4 डिग्री रहा। इसके बाद जालोर में तापमान 39 डिग्री रहा। धौलपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 38.9, फलोदी में 38.2 और गंगानगर में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
Published on:
23 Apr 2024 04:24 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
