22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: राजास्थान में आज और कल बारिश-ओलावृष्टि की संभावना, 7 डिग्री तक गिर सकता है तापमान, IMD का अलर्ट जारी

Weather Update: प्रदेश में दो दिन मौसम बदलेगा। अब सर्दी के साथ बारिश और ओलावृष्टि से ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में एक नया पश्विमी विक्षोभ सक्रिय होने से आठ और नौ जनवरी को बारिश की गतिविधियों मेंं बढ़ोतरी होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jan 08, 2024

weather_news_.jpg

Weather Update: प्रदेश में दो दिन मौसम बदलेगा। अब सर्दी के साथ बारिश और ओलावृष्टि से ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में एक नया पश्विमी विक्षोभ सक्रिय होने से आठ और नौ जनवरी को बारिश की गतिविधियों मेंं बढ़ोतरी होगी। उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर, संभाग में ओलावृष्टि की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार चार से पांच दिन तक घना कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम रिपोर्ट की जा सकती है। आगामी 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में अधिकतम तापमान औसत से 3 से 7 डिग्री नीचे जाने की संभावना है। राज्य के कई शहरों में शीत दिन दर्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग ने जारी किया अगले 3 दिन कड़कड़ाती ठंड और बारिश का ALERT, स्कूलों में भी छुट्टी बढ़ी

माउंट आबू माइनस एक डिग्री
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में एक डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा छह शहरों में रात का पारा पांच डिग्री से कम दर्ज किया गया। भरतपुर में रात का पारा 3.7 डिग्री और अलवर में 3.8 डिग्री पर आ गया। प्रदेश के कई शहरों में रविवार को सुबह कोहरा छाया रहा। सर्द हवाओं का दौर जारी रहा।

यह भी पढ़ें : Weather Update Today: कोहरा देखकर लोगों के उड़े होश, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

इन शहरों में न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में
माउंट आबू : माइनस एक
भरतपुर : 3.7
भीलवाड़ा : 4.2
अलवर : 3.8
एरिन रोड :: 5
करौली : 5.1