
Weather Update : वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय कल से पलटेगा मौसम
Weather Update : मौसम जबरदस्त करवट बदल रहा है। राजस्थान में मौसम का मिजाज कहीं गरम है तो कुछ राहत भरा होने जा रहा है। जानें 6-7-8-9-10 को कैसा रहेगा मौसम। मौसम विभाग के नए अलर्ट के अनुसार आज शाम से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। जिससे राज्य के कुछ भागों में 6-8 जून के दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं चलेंगी। जिनकी रफ्तार 30-40 KMPH तक रहने की संभावना है। आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में आगामी 24 घटों के दौरान अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने तथा कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री पिलानी में दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें -
6 जून - पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर व पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर जोधपुर संभाग में भी कहीं-कहीं पर वर्षा की संभावना।
7 जून - पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर संभागों व पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं - कहीं पर वर्षा की संभावना।
8 जून - पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर संभागों में व पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर संभाग में कहीं - कहीं पर वर्षा होने की संभावना।
9 जून - पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर संभागों व पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर संभाग में कहीं - कहीं पर वर्षा होने की संभावना।
10 जून - पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर संभागों व पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर संभाग में कहीं - कहीं पर वर्षा होने की संभावना।
यह भी पढ़ें -
Published on:
05 Jun 2024 05:51 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
