scriptकोरोना बचाव को लेकर वेबिनार | Webinar on Corona Rescue | Patrika News
जयपुर

कोरोना बचाव को लेकर वेबिनार

कोरोना बचाव को लेकर वेबिनार

जयपुरMay 05, 2021 / 06:31 pm

Rakhi Hajela

कोरोना बचाव को लेकर वेबिनार

कोरोना बचाव को लेकर वेबिनार



जयपुर, 5 मई
राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को कोरोना से बचाव को लेकर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेद से जुड़े हुए चिकित्सकों ने कोरोना के प्रारंभिक लक्षणों के सााथ उनके बाद पैदा होने वाली गंभीर स्थिति से निपटने से जुड़ी सावधानियों की जानकारी दी । चिकित्सकों का कहना था कि बीमारी के प्रारंभिक लक्षणों से विचलित होने के बजाय दृढ़ता के साथ आवश्यक चिकित्सकीय उपायों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेद चिकित्सा पद्धतियों में इस बीमारी से निपटने के सभी आवश्यक उपायों की जानकारी इस दौरान चिकित्सकों ने दी। उनका कहा था कि बीमारी के प्रारंभिक लक्षणों के साथ ही उपचार में सतर्कता बरतने पर इसकी गंभीरता को रोका जा सकता है। विश्वविद्यालय के एलोपैथिक चिकित्सक डॉ. श्याम मित्तल, होम्योपैथी डॉक्टर सीनू गुप्ता और आयुर्वेद के डॉक्टर रूप राज भारद्वाज ने इस अवसर पर विस्तृत रूप से संक्रमण से जुड़ी गंभीरता और चिकित्सा उपायों की जानकारी दी। कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन के निर्देशन से आयोजित इस वेबिनार में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। वेबिनार का संयोजन प्रो. मधु जैन ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो