
Rajasthan Weather : सर्दी फिर चमकी, शीतलहर से कांपा कोटा
Temperature 30 degree in 10 district : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ ने पारा चढ़ा दिया है। सप्ताह भर पहले बारिश के कारण बढ़ी सर्दी के बाद अचानक गर्मी हो गई है। तापमान में 4-6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में 33.1 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में भी तापमान में डेढ डिग्री की वृद्धि हुई। यहां अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश से एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है। जिसके कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सोमवार से सुबह-शाम को फिर से सर्दी का अहसास बढ़ेगा। इसके बाद 8 फरवरी से फिर से एक और सिस्टम बनेगा। जिसके कारण तापमान फिर से बढ़ सकता है। हालांकि, विक्षोभ सक्रिय नहीं है। ऐसे में बारिश के आसार नहीं हैं। अगले दो सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं है। विक्षोभों के गुजरने से तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
इन स्थानों पर तापमान 30 डिग्री से अधिक
भीलवाड़ा -- 30.4
उदयपुर -- 30
बाड़मेर 33.1
जैसलमेर -- 31.9
जोधपुर -- 31.6
बीकानेर -- 31.7
चूरू -- 30.5
चित्तौड़गढ़ -- 30.1 डूंगरपुर -- 31.4
जालोर -- 31.9
Published on:
05 Feb 2023 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
