22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा क्या हुआ जो बंद कमरे में रोता रहता था सुभाष, फिर एक दिन…

जयपुर। नाहरगढ़ थाना इलाके में सूदखोरों से परेशान होकर एक व्यक्ति ने मौत को गले लगा लिया। आरोप है कि दो लाख रुपए दिलवाने के बाद सूदखोर चालीस प्रतिशत ब्याज के नाम पर हर महीने चालीस हजार रुपए का ब्याज लगा देता था।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Apr 16, 2023

policecommissioneratejaipur1.jpg

जयपुर। नाहरगढ़ थाना इलाके में सूदखोरों से परेशान होकर एक व्यक्ति ने मौत को गले लगा लिया। आरोप है कि दो लाख रुपए दिलवाने के बाद सूदखोर चालीस प्रतिशत ब्याज के नाम पर हर महीने चालीस हजार रुपए का ब्याज लगा देता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मृतक की पत्नी यज्ञशाला की बावड़ी पुरानी बस्ती निवासी मीनू देवी ने थाने में मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि उसके पति सुभाष उमरवाल नगर निगम में सफाई कर्मचारी थे। पिछले कुछ महीनों से वह निगम से मिलने वाला वेतन भी घर नहीं ला रहे थे, जिसकी वजह से घर का खर्चा चलना मुश्किल हो रहा था।

पैसे के लिए आए दिन धमकाता था आरोपी

मीनू ने आरोप लगाया कि ताराचंद आए दिन पैसे के लिए उसके पति को धमकाता था। उसने ब्याज की रकम 9 लाख रुपए कर दी। स्थिति यह हो गई कि सुभाष नींद में भी बड़बड़ाने लगते थे कि ताराचंद पूरे परिवार को बेघर कर देगा। मेरा घर नीलाम करवा देगा। मेरा सारा पैसा ब्याज के नाम पर हड़प गया। 4 मार्च को पति ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया। वह सफाई का काम करने बाहर चली गई। दोपहर 2.30 बजे लौट कर आई तो कुंदी अंदर से बंद थी। जाली से देखा तो पति पलंग पर नहीं थे। दरवाजे को धक्के देकर खोला तो वह साड़ी का फंदा लगाकर झूल रहे थे। किसी तरह उन्हें नीचे उतारा। उनकी सांसें चल रही थी। पति को लेकर एसएमएस अस्पताल पहुंची, जहां उसी दिन उनकी मौत हो गई।


2 लाख रुपए के हो गए थे 9 लाख रुपए
मीनू का आरोप है कि ताराचंद खटीक ने पति सुभाष का एटीएम, चैक बुक और पासबुक सभी अपने पास रख ली थी। एटीएम का पासवर्ड तक लेकर हर महीने आरोपी पैसा निकाल लेता था, जिसकी वजह से उसके पति परेशान चल रहे थे। यहां तक कि परिवार में भूखे मरने की नौबत आ गई थी। ताराचंद खटीक के कर्ज और ब्याज ने उनकी जान ले ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया जांच शुरू कर दी है।