20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कौन है कुख्यात दस्यु केशव गुर्जर, डांग इलाके में कैसे चलता था उसका राज

धौलपुर पुलिस और एक लाख 15 हजार रुपये के कुख्यात डकैत केशव गुर्जर की मुठभेड़ हो गई। पुलिस के मुताबिक केशव गुर्जर के पैरों में गोली है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
msg356744430-57502_5.jpg

धौलपुर पुलिस और एक लाख 15 हजार रुपये के इनामी कुख्यात डकैत केशव गुर्जर की मुठभेड़ हो गई। पुलिस के मुताबिक केशव गुर्जर के पैरों में गोली है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हम आपको बता दे राजस्थान पुलिस इन दिनों कुख्यात बदमाशों के सफाए में जुटी है। हम आपको बता दें कि आनंदपाल, देवा गुर्जर,राजू ठेठ जैसे कुख्यातों का आंतक अब खत्म हो चुका है लेकिन इनके गैंग के कुछ गुर्गे अभी भी ऑपरेट करते है।

आइए आपको बताते है केशव गुर्जर का आपराधिक इतिहास।
केशव गुर्जर छोटी वारदातों को अंजाम देता था फिर उसकी मुलाकात जगन गुर्जर से हुई. इसके बाद वो अपराध की दुनिया में आगे बढ़ता गया। उस पर कई हत्या, डकैती और लूट के मामले है. पुलिस से उसका आमना-सामना कई बार हो चुका है लेकिन वो कभी पकड़ा नहीं गया. साल 2017 में पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब हुई थी लेकिन जमानत मिलते ही वो फरार हो गया था, अब जाकर एकबार फिर वो पुलिस के हत्थे चढ़ा है।