
Jaipur to Ayodhya Travel : राजस्थान से रामभक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जयपुर से अयोध्या के बीच स्पाइसजेट एयरलाइन कंपनी की फ्लाइट का संचालन आज यानि बुधवार से दो दिन बंद रहेगा। हालांकि रामभक्तों के लिए राज्य सरकार ने राडवेज बसों का संचालन कर रखा है। राम भक्त राज्य की रोडवेज बसों के द्वारा भी सफर तय कर कर सकते है।
एयरलाइन कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि ऑपरेशन के कारण फ्लाइट दो दिन संचालित नहीं होगी। यात्रियों तक यह जानकारी पहुंचा दी गई है और उनको टिकट का भुगतान भेजा जा रहा है।
इससे पहले भी दो बार अयोध्या जाने वाली फ्लाइट रद्द हो चुकी है। जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। स्पाइसजेट एयरलाइंस की अयोध्या फ्लाइट को आखिरी वक्त पर रद्द किया गया था। एयरलाइंस के अनुसार पहले भी ऑपरेशन रीजन की वजह से आखरी वक्त पर फ्लाइट का संचालन रद्द कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 15 फरवरी को बसों को हरी झंडी दिखाई। रोडवेज ने अयोध्या के लिए जयपुर से 1079 रुपए किराया तय किया है। बस में सीट बुक कराने के लिए रोडवेज ने आरक्षण व्यवस्था भी शुरू की है। जयपुर से जाने वाली बसें भरतपुर, आगरा, लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेंगी। इन बसों का ठहराव भरतपुर, आगरा और लखनऊ में होगा।
Updated on:
06 Mar 2024 09:26 am
Published on:
06 Mar 2024 08:59 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
