फुकसोविक्स को 6-3, 6-4, 6-4 से निपटाया........14 वीं सीड हुर्काज ने फेडरर को हराकर बड़ा उलटफेर किया
लंदन। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स को बुधवार को लगातार सेटों में हराकर वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जोकोविच की यह 100वीं ग्रास कोर्ट जीत है। पांच बार के विजेता और गत दो बार के चैंपियन जोकोविच ने दो घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में फुकसोविक्स को 6-3, 6-4, 6-4 से हराकर 41 वीं बार किसी ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बनायी जहां उनका मुकाबला 10वीं सीड कनाडा के डेनिस शापोवालोव से होगा जिन्होंने 25वीं सीड रूस के कारेन खाचानोव को पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में तीन घंटे 26 मिनट में 6-4, 3-6, 5-7, 6-1, 6-4 से पराजित कर पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम के सेमीफाइनल में जगह बना ली। एक अन्य मुकाबले में टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए १४वीं सीड ह्यूबर्ट हुर्काज ने छठी सीड रोजर फेडरर को सीधे सेटों में ६-३, ७-६, ६-० से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
३२ वां मैच जीते जोकोविक्च की इस सत्र में 35 मैचों में से, इनमेंऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन के खिताब शामिल हैं
१०वीं बार विम्बलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच, इस क्रम में वे रोजर फेडरर (13 बार) और जिमी कोनर्स (11 बार) के बाद तीसरे नंबर पर आ गए हैं