जयपुर। महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आंगनबाडि?ों में नन्हें मुन्नों को पौष्टिक आहर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से की जा रही पोषाहार आपूर्ति में तौल-माप और गुणवत्ता का सख्ती से पालन किया जाए। भूपेश ने मंत्रालय भवन में इस सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि समयबद्ध पोषाहार आपूर्ति किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मीठे और नमकीन मुरमुरों को छोटे बच्चों की खाने की सुविधा के अनुसार ही उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। भूपेश ने समीक्षा बैठक में बिन्दुवार चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माप तौल, गुणवत्तापूर्ण के साथ ही पूर्णतरू पारदर्शिता के साथ पोषाहार वितरण किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए।