कैंसर से जीतना, जिंदगी बदलने जैसा-7Th November-National Cancer Awareness Day
जयपुर
पिंक वुमेनिया क्लब और महात्मा गांधी अस्पताल की ओर से कैंसर के प्रति अवेयर करने को लेकर कार रैली निकाली गई। यह जागरूकता कार रैली रविवार सुबह रामनिवास बाग से शुरू हुई और गोपालपुरा बायपास पहुंची। इस दौरान पचास से अधिक कारों में निकली महिलाओं को उद्योग मंत्री शंकुन्तला रावत ने फ्लैग आफ करके रवाना किया। जहां सजी धजी कारों पर सवार होकर अलग अलग प्रोफेशन से जुड़ी महिलाओं ने जयपुराईट्स को 'शो योर केयर, बी अवेयर' जैसे स्लोगन के साथ कैंसर अवेयरनेस का संदेश दिया।इंटरनेशनल वीमेंस डे के मौके पर निकाली गई इस कार रैली की थीम रेज योर हैंड्स फ़ॉर कैंसर अवेयरनेस एंड क्लोज द गैप' रखी गई है। इससे पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल,सुरेश मिश्रा,महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉ.सुधीर सचदेवा,वुमेनिया क्लब की डायरेक्टर कनु मेहता समेत मंच पर मौजूद अन्य लोगों ने महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर को लॉच किया। रैली रवाना होने से पहले महिलाओं ने डीजे की धुन पर कदम थिरकाएं और डांस किया। इस मौके पर शंकुन्तला रावत ने कहा कि प्रत्येक वुमन को अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए। समय समय पर जांच करवाते रहना चाहिए। कुछ भी परेशानी हो तो डॉक्टर्स की सलाह लेनी चाहिए। इस दौरान रावत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना सहित सरकार की अन्य मेडिकल से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी बताया।यह रैली रामनिवास बाग से शुरू होकर जेएलएन मार्ग, गांधी सर्किल, ओटीएस चौराहा, टोंक रोड़, गोपालपुरा बाईपास, गुर्जर की थड़ी होते हुए गोपालपुरा बायपास के पास पहुंचकर समाप्त हुई। जहां एक होटल में महिलाओं के लिए पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
Published on:
06 Mar 2022 10:53 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
