19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

शरीर से नहीं, जोश और जज्बे से किया परफॉर्म

पैरों में परेशानी थी तो हाथों से और हाथों से लाचार हुए तो पैरों से स्टेज पर धमाल मचाया। कहीं से भी ऐसा नहीं लगा, कि कुदरत ने उन्हें अलग बनाया है, क्योंकि उनका जोश और जज्बा तो किसी भी आम इंसानों की तरह ही था। यही कारण था कि देश भक्ति गीत हो या बॉलीवुड मसाला, सभी में उन्होंने बेहतरीन परफॉर्म करके मैसेज दिए।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 02, 2022


पैरों में परेशानी थी तो हाथों से और हाथों से लाचार हुए तो पैरों से स्टेज पर धमाल मचाया। कहीं से भी ऐसा नहीं लगा, कि कुदरत ने उन्हें अलग बनाया है, क्योंकि उनका जोश और जज्बा तो किसी भी आम इंसानों की तरह ही था। यही कारण था कि देश भक्ति गीत हो या बॉलीवुड मसाला, सभी में उन्होंने बेहतरीन परफॉर्म करके मैसेज दिए। ये थे स्पेशल पर्सन जिन्होंने भारतीय दिव्यांग संघ, मैत्रेय संस्थान व यशस्वी प्राकृतिक फार्म की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस के पूर्व जवाहर कला केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में स्टेज परफॉर्मेंस में प्रभावित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमा शंकर शर्मा के साथ अमित गुप्ता,पंकज लीला, आचार्य अनुपम जौली, किशोर कुमार टांक, ललित सिंह सचोरी, नरेंद्र कुमार जैन आदि मौजूद थे। कार्यक्रम आयोजक गोविंद नारायण भार्गव ने बतायाए कि प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों का मनोबल बढ़ाना था। साथ ही ऐसे महान लोगों का पूरे देश से प्रेम व सहयोग प्राप्त करना था।
कार्यक्रम में गोबर से बने हुए स्मृति चिह्न दिए गए। इसे विशेष प्रकार की पद्धति से बनाया गया था। इसमें गाय के गोबर का इस्तेमाल किया गया। कार्यक्रम में डॉ.आशीष राणा, दिनेश शर्मा, सांवर मल जांगिड़, अमित गुप्ता व पंकज लीला, रमित, अशोक जैन, दया जैन, देव अमित सिंह को दिव्यांग ज्योति सम्मान दिया गया। इसी प्रकार लीलाधर, महेश कुमार साहू, बृजेश, मोना अग्रवाल, ममता वर्मा, नेहा अरोड़ा, निर्मला कुमावत,साधना मलिक सिंह, मुकेश चौधरी और मेहश कुमार शर्मा को दिव्यांग गौरव सम्मान दिया गया।