19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

रेडियोलोजी में हैं कॅरियर के अवसर -world radiology day

जयपुर। विकिरण विज्ञान यानी रेडियोलोजी चिकित्सा विज्ञान की आज सबसे अहम कड़ी है। तकनीक की दृष्टि से यह वो एडवांस टेक्नोलॉजी है, जिसके जरिए किसी भी बीमारी का पता आसानी से लगाया जा सकता है, ताकि रोगी को सही उपचार दिया जा सके।

Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Nov 07, 2019

जयपुर। विकिरण विज्ञान यानी रेडियोलोजी चिकित्सा विज्ञान की आज सबसे अहम कड़ी है। तकनीक की दृष्टि से यह वो एडवांस टेक्नोलॉजी है, जिसके जरिए किसी भी बीमारी का पता आसानी से लगाया जा सकता है, ताकि रोगी को सही उपचार दिया जा सके। तो रेडियोलोजी कैसे हमारे लिए जरूरी है, देखिए एक रिपोर्ट

चिकित्सा विज्ञान में रेडियोलोजी इतनी जरूरी है कि जैसे किसी भी उपचार के लिए कोई दवा। इस दवा से पहले रोग की सही पहचान रेडियोलोजी की तकनीक से ही की जा सकती है। इसी तकनीक में रोग पहचानने की सारी तकनीकें विकसित हुई हैं। सबसे पहले एक्सरे। इसके साथ ही फ्लूरोस्कोपी, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई, न्यूक्लियर मेडिसिन भी इसी के तहत आती हैं। आज डॉक्टर के साथ ही इन तकनीकों के विशेषज्ञ रेडियोलोजिस्ट की हर जगह जरूरत होती है। ऐसे में साइंस स्ट्रीम से आने वाले युवाओं को भी रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो पा रहे हैं।

ऐसे बनें रेडियोलोजिस्ट

रेडियोलॉजिस्ट के लिए 1 साल का प्रोग्राम कोर्स होता है। इसमें 2 सेमेस्टर होते हैं। कोर्स के दौरान छात्रों को शरीर विज्ञान शरीर रचना विज्ञान विकिरण भौतिकी इमेजिंग भौतिकी और रेडियो ग्राफिक स्थिति के बारे में जानकारी दी जाती है। रेडियोलोजिस्ट की डिमांड सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में हमेशा बनी रहती है। रेडियोलोजिसट बनने के बाद आप किसी भी डायग्नोस्टिक सेंटर नर्सिंग होम्स अस्पतालों मैं अपनी सेवा दे सकते हैं यह खुद का निजी अस्पताल भी खोल सकते हैं। आपको बता दें कि एक रेडियोलॉजिस्ट एक्स-रे एमिशन पोजीट्रोन, एम आर आई, टोमोग्राफी, अल्ट्रासाउंड और न्यूक्लीयर मेडिसन के रूप में मेडिकल इमेजिंग तकनीक का उपयोग करके रोगो और चोटों की रिपोर्ट बनाता है।

ये हैं प्रमुख संस्थान

दिल्ली पेरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली
क्रिस्टियन मेडिकल स्कूल वेल्लूर तमिलनाडु
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली
बी आर डी मेडिकल गोरखपुर
टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, परेल


यहां मिलेंगे अवसर
एक युवा रेडियो इमेजिंग तकनीशियन की देशभर में जरूरत है। सरकारी तकनीशियन के लिए समय—समय पर वेकेंसी निकाली जाती रहती है। इसी तरह आपको विदेश में भी नौकरी के अवसर मिलते हैं। अनुभवी रेडियोलोजिस्ट की डिमांड अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका जैसे देशों में ज्यादा होती है। आप रेडियोग्राफर वैज्ञानिक प्रयोगशाला सहायक एक्स रे तकनीशियन क्लीनिक सहायक और अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञों के रूप में भी आप काम कर सकते हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में तेजी से विकास हो हो रहा है। जिसके चलते Radiology मैं रोजगार की बहुत संभावनाएं बढ़ रही हैं।