14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नम भूमियों का संरक्षण समाज की सक्रिय भागीदारी से ही संभव: प्रमुख शासन सचिव

State Wetlands Authority, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और वन विभाग की ओर से विश्व नम भूमि वेटलैंड्स दिवस पर बुधवार को जयपुर जिले की चाकसू तहसील के बरखेड़ा बांध पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 02, 2022

नम भूमियों का संरक्षण समाज की सक्रिय भागीदारी से ही संभव: प्रमुख शासन सचिव

नम भूमियों का संरक्षण समाज की सक्रिय भागीदारी से ही संभव: प्रमुख शासन सचिव

जयपुर। राज्य आद्र्रभूमि प्राधिकरण, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और वन विभाग की ओर से विश्व नम भूमि वेटलैंड्स दिवस पर बुधवार को जयपुर जिले की चाकसू तहसील के बरखेड़ा बांध पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने कहा कि नम भूमियों का संरक्षण समाज की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है।
गुहा ने बताया कि वर्ष 2022 के लिए विश्व नम भूमि दिवस की थीम वेटलैंड्स एक्शन फॉर पीपल एंड नेचर है। उन्होंने बताया कि नम भूमियों का संरक्षण वन्यजीव जन्तुओं और पशु पक्षियों के लिये तो आवश्यक है ही, साथ ही ये पर्यावरण संतुलन के लिए भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह प्राथमिकता है कि इस तरह में कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से समुदाय को पर्यावरण संरक्षण की मुहिम से जोड़कर उन्हें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनायें।
नम भूमियों की उपयोगिता के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इन नम भूमियों में जब पानी रहता है तो उससे भूजल स्तर बढने के साथ साथ जलीय जीवों के लिए भी वह आवास के रूप में कार्य करता है। राज्य में नम भूमि संरक्षण के लिए करीबन 12 हजार वेटलैंड्स चिह्वित हैं।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया और बरखेड़ा बांध नम भूमि क्षेत्र की साफ. सफाई का कार्य स्थानीय लोगों और युवाओं के सहयोग से किया गया। बरखेड़ा बांध पर लगभग 50 से अधिक प्रजातियों के पक्षी देखे जाते है जिनका बर्ड वॉचिंग सेशन भी किया गया। साथ ही अवेयरनेस केम्पेनिंग, वाद.विवाद प्रतियोगिता और निबंध लेखन जैसी गतिविधियां भी की गई। कार्यक्रम में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के उच्च अधिकारी, सदस्य सचिव राज्य आद्र्रभूमि प्राधिकरण विक्रम केशरी प्रधान, कर्मचारी, युवा और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।