21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्ट अटैक से युवाओं की हो रही मौत, यह गंभीर: राज्यपाल

हार्ट अटैक से युवाओं की हो रही मौत, यह गंभीर: राज्यपाल

2 min read
Google source verification
Youth are dying due to heart attack, this is serious: Governor

जयपुर में कार्डियोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया की दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा है। जिसमें देशभर के कॉर्डियोलॉजिस्ट भाग ले रहे है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार दोपहर में कांफ्रेंस का शुभारंभ किया।

Youth are dying due to heart attack, this is serious: Governor

इस दौरान गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. समीन शर्मा, सीएसआई राजस्थान चेप्टर अध्यक्ष व वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एसएम शर्मा, सचिव डॉ दीपक माहेश्वरी मंच पर मौजूद रहे।

Youth are dying due to heart attack, this is serious: Governor

इस अवसर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय में सबसे ज्यादा ह्दय रोग के मामले बढ़ रहे है। चितांजनक है कि मैं कई ऐसे युवाओं को जानता था। जिनके बारे में मुझे मालुम चला है कि उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।

Youth are dying due to heart attack, this is serious: Governor

कोरोना काल के बाद हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े है। युवाओं की मौत हार्ट अटैक से होने लगी है। कई डॉक्टर, पत्रकार व अन्य काल कवलित हो गए है। जो चितांजनक है।

Youth are dying due to heart attack, this is serious: Governor

आज यहां जाने माने कॉर्डियोलॉजिस्ट बैठे है। इसका समाधान निकालना चाहिए। आमजन को कैसे हार्ट की बीमारी का पता चले। इस पर काम करना चाहिएसामान्य डॉक्टर भी प्रारंभिक तौर पर हार्ट के मरीज को संभाल सके। उन्हे प्रशिक्षण देना चाहिए।

Youth are dying due to heart attack, this is serious: Governor

दो दिवसीय कांफ्रेस के विभिन्न सत्रों में हृदय रोगों से संबंधित नए शोधों पर पत्रवाचन, स्ट्रक्चरल हार्ट डिजीज, हार्ट फैलियर, कोलेस्ट्रोल रिस्क, रूमेटिक हार्ट डिजीज, सीएडी, आरएचडी समेत कई ज्वलंत मुद्दों पर व्याख्यान होंगे।