
जयपुर में कार्डियोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया की दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा है। जिसमें देशभर के कॉर्डियोलॉजिस्ट भाग ले रहे है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार दोपहर में कांफ्रेंस का शुभारंभ किया।

इस दौरान गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. समीन शर्मा, सीएसआई राजस्थान चेप्टर अध्यक्ष व वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एसएम शर्मा, सचिव डॉ दीपक माहेश्वरी मंच पर मौजूद रहे।

इस अवसर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय में सबसे ज्यादा ह्दय रोग के मामले बढ़ रहे है। चितांजनक है कि मैं कई ऐसे युवाओं को जानता था। जिनके बारे में मुझे मालुम चला है कि उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।

कोरोना काल के बाद हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े है। युवाओं की मौत हार्ट अटैक से होने लगी है। कई डॉक्टर, पत्रकार व अन्य काल कवलित हो गए है। जो चितांजनक है।

आज यहां जाने माने कॉर्डियोलॉजिस्ट बैठे है। इसका समाधान निकालना चाहिए। आमजन को कैसे हार्ट की बीमारी का पता चले। इस पर काम करना चाहिएसामान्य डॉक्टर भी प्रारंभिक तौर पर हार्ट के मरीज को संभाल सके। उन्हे प्रशिक्षण देना चाहिए।

दो दिवसीय कांफ्रेस के विभिन्न सत्रों में हृदय रोगों से संबंधित नए शोधों पर पत्रवाचन, स्ट्रक्चरल हार्ट डिजीज, हार्ट फैलियर, कोलेस्ट्रोल रिस्क, रूमेटिक हार्ट डिजीज, सीएडी, आरएचडी समेत कई ज्वलंत मुद्दों पर व्याख्यान होंगे।