20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा-2023: 68 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट, चुनावी रण में दिखाएंगे कमाल

कुल 5 करोड़ 29 लाख से अधिक मतदाता, 2 लाख 88 हजार 37 नाम एक माह में जुड़े- पांच साल में प्रदेश में सर्वाधिक झाेटवाड़ा में जुड़े 66625 मतदाता, किशनपोल में कम हुए 5563

2 min read
Google source verification
चुनावी रण

डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए स्थापित होंगे मतदान सुविधा सेवा केंद्र

जयपुर। निर्वाचन विभाग ने मंगलवार को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन कर दिया। प्रदेश में इस बार 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 152 मतदाता हैं, जो पिछले विधानसभा चुनाव से 51 लाख 42 हजार 152 अधिक हैं। थर्ड जेंडर वाले कुल मतदाता 624 हैं। कुल मतदाताओं में 18 से 23 साल के 68 लाख युवा मतदाता ऐसे हैं, जो पिछले विधानसभा चुनाव के बाद मतदाता बनने के लिए पात्र हुए हैं। इनमें से 2 लाख 71 हजार 647 ने इसी साल 18 साल की आयु पूरी की है। जहां तक पांच साल में मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी का सवाल है, पुरूषों में 25 लाख 13 हजार 849 और महिलाओं में 24 लाख 86 हजार 458 की वृद्धि हुई। विधान्रसभा क्षेत्रवार सर्वाधिक बढ़ोतरी जयपुर जिले के झोटवाड़ा क्षेत्र में 66 हजार 625 हुई, वहीं जयपुर के किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 563 मतदाता कम हुए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मंगलवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 4 से 27 अक्टूबर के बीच जोड़े गए 2 लाख 88 हजार 37 मतदाताओं सहित मंगलवार को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में प्रति एक हजार पुरुषों की तुलना में 921 महिलाएं हैं।
होम वोटिंग 15 से 19 नवम्बर तक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के कुल 11 लाख 72 हजार 260 एवं 100 वर्ष से अधिक आयु के कुल 16849 मतदाता हैं। इसी प्रकार कुल 5 लाख 60 हजार 425 मतदाता विशेष योग्यजन हैं। इनमें से होम वोटिंग के विकल्प का चयन करने वाले मतदाता पोस्टल बैलेट के जरिए 15 नवम्बर से 19 नवम्बर तक मतदान कर सकेंगे और इस दौरान कोई घर पर नहीं मिलेगा तो 20-21 नवम्बर को उसके यहां विशेष मतदान टीम जाएगी। अनिवार्य सेवाओं वाले मतदाताओं का 19 से 21 नवम्बर के बीच मतदान होगा।
-मतदान केन्द्र की संख्या 52 हजार 139, जिनमें 383 सहायक मतदान केन्द्र शामिल।
-15 से 20 नवम्बर के बीच सील होंगी ईवीएम

विधानसभा चुनाव 2023
कुल मतदाता-5,29, 31,152
पुरूष मतदाता-2,74,74,849
महिला मतदाता- 2,53,13,458

विधानसभा चुनाव 2018
कुल मतदाता- 4,77,89000
पुरूष मतदाता-2,49,61000
महिला मतदाता- 2,28,27000

प्रदेश में इन विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता
विधानसभा क्षेत्र--------------मतदाता
झोटवाड़ा ------------------4,28,067
बगरू -------------------- 3,52,418
सांगानेर------------------3,50,032
विद्याधरनगर------------ 3,41,649,
लूणी-------------------- 3,34,621
इन विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम मतदाता
विधानसभा क्षेत्र------------------मतदाता
किशनपोल------------------ 1,92,641
जोधपुर------------------1,99,577
बसेड़ी ------------------ 2,02,944
अजमेर उत्तर --------- 2,09,560,
सांगोद ---------------- 2,09,869
सबसे अधिक महिला मतदाता
विधानसभा क्षेत्र------------महिला मतदाता
झोटवाड़ा------------------ 2,05,673
बगरू--------------------- 1,67,686
सांगानेर------------------ 1,66,920
विद्याधर नगर------------ 1,63,951
बाली----------------------1,59,369
सबसे कम महिला मतदाता
विधानसभा क्षेत्र------------------महिला मतदाता
किशनपोल------------------ 91,896
बसेड़ी---------------------- 92,513
जोधपुर------------------ 98,830
राजाखेड़ा-----------------99,039
पीपल्दा------------------ 1,00,862
पांच वर्ष में सबसे अधिक मतदाता जुडे
विधानसभा क्षेत्र---------मतदाता जुडे
झोटवाडा------------------66625
बगरू----------------------55693
चोहटन-------------------47354
सांगानेर------------------47092
शिव---------------------46296
सबसे कम मतदाता जुडे
विधानसभा क्षेत्र----------मतदाता जुडे
किशनपोल------------ 5563 घटे
जोधपुर-----------------1566
अजमेर उत्तर------------3248
मालवीय नगर----------3530
अजमेर दक्षिण------------7783


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग