scriptभणियाणा पुलिस की कार्रवाई, 102 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार | Patrika News
जैसलमेर

भणियाणा पुलिस की कार्रवाई, 102 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार भणियाणा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 102 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरMar 25, 2025 / 08:37 pm

Deepak Vyas

jsm news
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार भणियाणा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 102 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण प्रवीण कुमार के निर्देशन व वृत्ताधिकारी भवानीसिंह के सुपरविजन में चलाया गया। सोमवार को थानाधिकारी देवाराम मय जाब्ता ने कार्रवाई करते हुए भोजराज सिंह की ढाणी, जालोडा पोकरणा निवासी रईस खां (28) पुत्र नगे खां को 102 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ के बाद भणियाणा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

सतर्कता से बड़ी खेप पकड़ी

इस ऑपरेशन में कांस्टेबल जयराम ने विशेष भूमिका निभाई, जबकि टीम में बनवारीलाल, आईदानराम, दिनेश कुमार, भैराराम, बाबूसिंह व अणसी मकानि शामिल रहे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारीजिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जैसलमेर में मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नशे के खिलाफ इस तरह की कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी।

Hindi News / Jaisalmer / भणियाणा पुलिस की कार्रवाई, 102 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो