सीमाजन कल्याण समिति की ओर से प्रस्तावित एक शाम सीमा प्रहरियों के नाम विषयक भजन संध्या में विख्यात भजन गायक प्रकाश माली भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
जैसलमेर. सीमाजन कल्याण समिति की ओर से प्रस्तावित एक शाम सीमा प्रहरियों के नाम विषयक भजन संध्या में विख्यात भजन गायक प्रकाश माली भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आगामी 13 जून को सायं 7 बजे हनुमान चौराहा पर आयोजित भजन संध्या में जैसलमेर नगर के साथ-साथ जिले भर से संगीत प्रेमी शिरकत करेंगे। सीमाजन कल्याण समिति के जिला मंत्री भूरसिंह बीदा ने बताया कि संघ के दिवंगत वरिष्ठ प्रचारक राकेश कुमार एवं जिला संगठन मंत्री रहे भीखसिंह भाटी की पुण्यतिथि पर आयोजित एक शाम सीमा प्रहरियों नाम संगीत संध्या के आयोजन को लेकर जिलाध्यक्ष सवाईदान सिरवा की उपस्थिति में आयोजन की व्यवस्थाओं संबंधी बैठक में प्रांत मंत्री वीरेन्द्रसिंह सोढा एवं कार्यकारिणी के शरद व्यास विशेष रुप से उपस्थित हुए। समिति के सहमंत्री टीकमचंद जीनगरए लक्ष्मण माली ने भी आयोजन की रुपरेखा पर अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में आयोजन संबंधी दायित्व बांटे गए। विख्यात भजन गायक प्रकाश माली की प्रस्तुतियां को सुनने के लिए आने वाले सैकड़ों संगीत प्रेमियों के बैठने के लिए व्यवस्था से लेकर आयोजन के प्रचार-प्रसार को लेकर भी योजना तैयार की गई है।