15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर में सेना का अभ्यास जारी, जवान ताकत के साथ तकनीक का दे रहे शानदार परिचय

रेगिस्तानी क्षेत्र में भारतीय सेना के जवानों ने एडवांस्ड बैटल ड्रिल्स, सटीक निशाने और बेमिसाल गतिशीलता के साथ कौशल का प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
jaisalmer news

Photo- Patrika

भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान से लगते सीमा क्षेत्र में वर्तमान और भविष्य की जरूरतों के आधार पर युद्धाभ्यास निरंतर जारी है। इसमें सेना की दक्षिणी कमान के जवान ताकत के साथ तकनीक का शानदार परिचय दे रहे हैं।

जवानों की तरफ से अत्याधुनिक हथियारों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का उपयोग करते हुए लक्ष्यों पर सटीक निशाने लगाए गए। रेगिस्तानी क्षेत्र में भारतीय सेना के जवानों ने एडवांस्ड बैटल ड्रिल्स, सटीक निशाने और बेमिसाल गतिशीलता के साथ कौशल का प्रदर्शन किया। अभ्यास में सेना ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेटेलाइट टेक्नोलॉजी जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है।

अभ्यास में बताया गया कि कैसे दुश्मन की हर गतिविधि पर पैनी निगाहें लगी हैं और उसके हर मंसूबे को किस तरह से नेस्तनाबूद किया जाता है।

हर मोर्चे पर पूरी तरह से मुस्तैद

सूरज की तपिश और उमस से गर्म रेगिस्तानी क्षेत्र में भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने बताया है कि वह हर मोर्चे पर पूरी तरह से मुस्तैद है। दक्षिणी कमान ने उन्नत युद्ध अभ्यास, सटीक निशाना और बेजोड़ गतिशीलता को धरातल पर साकार कर दिखाया है। सेना ने अभ्यास वीडियो से साफ तौर पर संदेश दिया है कि उसके योद्धा सीमाओं पर हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम और तैयार हैं।