scriptVideo: उत्साहित नजर आए बाशिंदे, उल्लास के माहौल के मनाया लोकतंत्र का पर्व | assembly election 2023 in jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

Video: उत्साहित नजर आए बाशिंदे, उल्लास के माहौल के मनाया लोकतंत्र का पर्व

– अधिकांश दुकानें रही बंद

जैसलमेरNov 25, 2023 / 07:13 pm

Deepak Vyas

Video: उत्साहित नजर आए बाशिंदे, उल्लास के माहौल के मनाया लोकतंत्र का पर्व

Video: उत्साहित नजर आए बाशिंदे, उल्लास के माहौल के मनाया लोकतंत्र का पर्व

लोकतंत्र के पर्व विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर शनिवार को लोगों में उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा था। जिससे पोकरण कस्बे के कई बाजार बंद रहे और लोगों ने दिनभर मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर मतदान दिवस मनाया। आजादी के बाद वर्ष 2008 में पहली बार अस्तित्व में आई पोकरण विधानसभा सीट पर अपने चौथे विधायक के लिए शनिवार को मतदान हुआ। जिसको लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। यहां कई मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की भीड़ उमडऩे लगी और मतदान केन्द्रों के बाहर लंबी लाइनें लग गई एवं अधिकांश मतदान केन्द्रों पर पांच बजे बाद भी भीड़ भाड़ व चहल पहल देखने को मिली।

कई दुकानें व सब्जी मार्केट रहा बंद

कस्बे में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। कस्बे के गांधी चौक में अधिकांश लोगों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे और 90 प्रतिशत सब्जी मार्केट और चाय की दुकानें भी बंद रही। इसके अलावा फोर्ट रोड, स्टेशन रोड, जयनारायण व्यास सर्किल, मदरसा रोड व जोधपुर रोड पर भी लोगों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर मतदान दिवस का लुत्फ उठाया। अधिकांश दुकानें बंद रहने से मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग दिनभर मतदान करने व अन्य मतदाताओं को प्रेरित कर मतदान करवाने में दौड़ भाग करते देखे गए। सभी मतदान केन्द्रों के बाहर चहल पहल व मेले जैसा माहौल देखने को मिला।नहीं दिखी ग्रामीणों की भीड़

आमतौर पर कस्बे के व्यास सर्किल, स्टेशन रोड, फोर्ट रोड, मदरसा व जोधपुर रोड क्षेत्र में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ व चहल पहल रहती है। जिससे इस क्षेत्र में खासी रौनक देखने को मिलती है, लेकिन शनिवार को मतदान होने के कारण ग्रामीण लोग यहां नहीं पहुंचे। ऐसे में विभिन्न मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा।

 

Hindi News/ Jaisalmer / Video: उत्साहित नजर आए बाशिंदे, उल्लास के माहौल के मनाया लोकतंत्र का पर्व

ट्रेंडिंग वीडियो