scriptजैसलमेर शहर में सभी जरूरतमंदों को मिले सहायता | Assistance to all needy people in Jaisalmer city | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर शहर में सभी जरूरतमंदों को मिले सहायता

– सभापति के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल कलक्टर से मिला

जैसलमेरApr 02, 2020 / 08:09 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर शहर में सभी जरूरतमंदों को मिले सहायता

जैसलमेर शहर में सभी जरूरतमंदों को मिले सहायता

जैसलमेर. लॉकडाउन के हालात में आर्थिक संकट का सामना कर रहे सभी जैसलमेर शहरवासियों को खाद्य सामग्री मुहैया करवाने की मांग को लेकर नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने गुरुवार को जिला कलक्टर से मुलाकात की। कलक्टर से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में उपसभापति खींवसिंह, नेता प्रतिपक्ष विक्रमसिंह रावलोत भी शामिल थे। कल्ला ने बताया कि सरकारी नॉम्र्स के अनुसार वर्तमान में एनएफएस (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) के तहत चयनित, स्टेट बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को ही राशन की दुकानों से गेंहू उपलब्ध करवाया जा रहा है जबकि शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में छोटे-मोटे मजदूरी का कार्य करने वाले लोग बेरोजगार होकर घर बैठे हैं। उन्हें भी सरकारी स्तर पर राहत दी जाए। इस पर जिला कलक्टर ने बताया कि सरकारी प्रावधानों के तहत चयनित लोग ही राशन सामग्री प्राप्त करने के पात्र हैं। उनके अलावा अन्य जरूरतमंद परिवारों का सर्वे गत दिनों बीएलओ व नगरपरिषद के कर्मचारियों की ओर से साझा तौर पर करवाया गया। इस सूची से भी कुछ परिवारों को लाभान्वित किया जा सकता है। कलक्टर नमित मेहता ने सभापति के साथ गए प्रतिनिधिमंडल से कहा कि भामाशाहों के सहयोग से नगरपरिषद अपने स्तर पर चाहे तो जरूरतंद परिवारों को रसद सामग्री मुहैया करवा सकती है।
जन रसोई व्यवस्था का अवलोकन
जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को नगरपरिषद की ओर से परिषद कार्यालय भवन के पास संचालित एक और मुख्यमंत्री जन रसोई व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने शहरी क्षेत्र में निवासरत स्थानीय व बाहरी लोगों को भामाशाहों के सहयोग से दोनों समय का भोजन उपलब्ध करवाने के लिए जैसलमेर नगरपरिषद तथा इस कार्य में जुटे स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के जनसेवा संबंधी जज्बे की प्रशंसा की। सभापति हरिवल्लभ कल्ला और आयुक्त बृजेश राय ने कलक्टर को बताया कि प्रतिदिन करीब दो हजार भोजन पैकेट यहां से तैयार करवाकर शहर भर में वितरित करवाए जा रहे हैं। सभापति ने विश्वास दिलाया कि लॉकडाउन की अवधि तक परिषद की ओर से संचालित दोनों रसोइयों से जरूरतमंदों को खाना पहुंचाया जाता रहेगा और जैसलमेर में किसी को भूखा रहने की नौबत नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर ओपी विश्नोई, उपनिवेशन आयुक्त देवाराम सुथार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां, उपसभापति खींवसिंह, पूर्व सभापति अशोक तंवर, मेघराजसिंह, अरविंद व्यास आदि उपस्थित थे।

Home / Jaisalmer / जैसलमेर शहर में सभी जरूरतमंदों को मिले सहायता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो