23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

29 मिनट में औसतन प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर जैसलमेर पुलिस को प्रदेश में सातवां स्थान

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में जैसलमेर पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने आमजन की शिकायतों पर त्वरित और विधिसम्मत प्रतिक्रिया देकर राज्य स्तर पर उपलब्धि हासिल की है।

less than 1 minute read
Google source verification

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में जैसलमेर पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने आमजन की शिकायतों पर त्वरित और विधिसम्मत प्रतिक्रिया देकर राज्य स्तर पर उपलब्धि हासिल की है। ट्विटर हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों पर औसतन 29 मिनट में जवाब देते हुए जिले ने राजस्थान में सातवां स्थान प्राप्त किया है। पुलिस मुख्यालय के आदेशों के अनुरूप सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर आमजन को कानूनों, नियमों, पुलिस की उपलब्धियों, सकारात्मक कार्यों की जानकारी देने, साथ ही फेक न्यूज और भ्रामक सामग्री का खंडन कर सही तथ्य उजागर करने के निर्देश जारी किए गए थे। इन्हीं निर्देशों की पालना में सोशल मीडिया सेल ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। सोशल मीडिया नोडल अधिकारी कैलाशदान जुगतावत के सुपरविजन में जनवरी से अप्रेल तक ट्विटर पर टैग की गई शिकायतों पर चंद मिनटों में जवाब देकर पुलिस की कार्यकुशलता, सतर्कता और जवाबदेही का परिचय दिया गया। राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर ने सभी जिलों को निर्देश दिए थे कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और विवादास्पद पोस्ट, ट्वीट, वीडियो आदि पर 2 से 5 मिनट के भीतर प्रतिक्रिया दी जाए। जैसलमेर पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने इस दिशा में प्रभावी कार्य करते हुए प्रदेशभर में सातवां स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि में सोशल मीडिया सेल के सदस्य – हेड कांस्टेबल भीमराव सिंह, कांस्टेबल हजारसिंह और लीलगिरि की भागीदारी रही।