31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तारबंदी में फंसे घायल हिरण को बीएसएफ जवानों ने बचाया

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल की 38वीं वाहिनी के जवानों ने मानवीय पहल दिखाते हुए घायल हिरण की जान बचाई।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल की 38वीं वाहिनी के जवानों ने मानवीय पहल दिखाते हुए घायल हिरण की जान बचाई। मंगलवार सुबह लगभग 6 बजकर 15 मिनट पर जवानों ने गश्त के दौरान एक हिरण को सीमा तारबंदी में फंसा पाया। जवानों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और हिरण को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सीमा चौकी पर मौजूद पशु चिकित्सा सहायक ने घायल हिरण का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद कार्यवाहक कमांडेंट इन्द्रेश कुमार यादव के निर्देश पर भारेवाला वन रेंज के रेंजर को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने हिरण को आगे की देखभाल और उपचार के लिए अपने सुपुर्द लिया।.वन विभाग के अधिकारियों ने बीएसएफ जवानों की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की। सीसुब ने कहा कि वह न केवल सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि वन्यजीवों और पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी सजग और संवेदनशील है।

Story Loader