31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वर्णनगरी में आसमान पर बादलों का डेरा, शीतल हवाओं से मौसम खुशगवार

स्वर्णनगरी में बारिश का दौर भले ही थमा हुआ हो, लेकिन आसमान में बादलों के छाए रहने के साथ तेज गति की हवाओं के चलने से मौसम खुशगवार बन गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

स्वर्णनगरी में बारिश का दौर भले ही थमा हुआ हो, लेकिन आसमान में बादलों के छाए रहने के साथ तेज गति की हवाओं के चलने से मौसम खुशगवार बन गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 34.7 और न्यूनतम 26.7 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया, जो दो दिन पहले रविवार को 39 डिग्री की तुलना में काफी कम है। मंगलवार अलसुबह शीतल हवाओं के बहने से मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों के साथ मैदानों व पार्कों में खेलने आए का युवाओं व बच्चों का दिल खुश कर दिया। उसके बाद दिन चढऩे के बाद भी धूप नहीं के बराबर निकली। आसमान में सघन बादलों के छाए रहने का यह सिलसिला आगामी दिनों में भी बने रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। हालांकि बरसात का दौर अभी कुछ दिनों की दूरी पर है।

पहली बारिश में ही ढह गई नई सड़क

झिनझिनयाली क्षेत्र में गत दिनों हुई बारिश ने हाल ही में बनी सड़कों की गुणवत्ता की पोल खोल दी। झिनझिनयाली–फतेहगढ़ सड़क पर निम्बली फांटा के पास तेज बहाव के चलते सड़क बह गई, जिससे रातभर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह वही स्थान है, जहां पूर्व में भी बहाव से सड़क टूट चुकी है। बावजूद इसके आनन-फानन में सड़क को वहीं दोबारा बना दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पाइप लाइन, पुलिया या ढलान बनाकर पानी की निकासी की व्यवस्था की जानी चाहिए थी, ताकि सड़क फिर क्षतिग्रस्त न हो।