जैसलमेर

CM Gehlot Big Gift: सीएम गहलोत की बड़ी सौगात, रामदेवरा में खुलेगा कन्या महाविद्यालय

CM Gehlot Big Gift: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रामदेवरा यात्रा के दौरान रामदेवरा वासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के आग्रह पर रामदेवरा में कन्या महाविद्यालय की मंजूरी दी है।

2 min read
Sep 10, 2023

पोकरण/रामदेवरा/पत्रिका. CM Gehlot Big Gift: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रामदेवरा यात्रा के दौरान रामदेवरा वासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के आग्रह पर रामदेवरा में कन्या महाविद्यालय की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री की यात्रा के बाद रामदेवरा में कन्या महाविद्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई। इसके साथ ही रिखियों की ढाणी में नवीन प्राथमिक विद्यालय खोलने की घोषणा की। अगले सत्र में इसे शुरू करने की घोषणा के बाद बालिकाओं और उनके अभिभावकों में खुशी की लहर छा गई।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने एक दिवसीय प्रवास पर शनिवार को हेलीकॉप्टर से 12 बजे रामदेवरा पहुंचे। इस दौरान मंत्री शाले मोहम्मद व विधायक रूपाराम धणदे ने उनकी अगुवाई की। हेलीपेड से बाहर आते ही मुख्य सड़क के किनारे जिला मिरासी मांगणियार विकास समिति के जिलाध्यक्ष सलीम मूसेखां के नेतृत्व में कलाकारों ने लोकगीत व नृत्य प्रस्तुत किया। मिरासी समुदाय कल्याण बोर्ड गठन करने पर आभार जताया। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं में मुख्य रूप में जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, प्रकाश बैरवा, गोविंद भार्गव, अब्दुला फकीर, अब्दुल रहमानखां मेहर, अमरदीन फकीर, नारायण रंगा, आनंदीलाल गुचिया, फजलदीन माड़वा, सुरेन्द्रसिंह एकां आदि ने स्वागत किया।

सीएम ने काफिला रुकवाया, हेमलता से पूछी कुशलक्षेम
जोधपुर के पूर्व सांसद गजेसिंह की पत्नी हेमलता राजे व सैनाचार्य संत अचलानंदगिरी जोधपुर से पदयात्रा करते हुए रामदेवरा पहुंचे। बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए जाते समय मुख्यमंत्री ने देखा तो उन्होंने अपना काफिला रुकवाया। इसके बाद हेमलता राजे से मिलकर कुशलक्षेम पूछी और संत अचलानंदगिरी से आशीर्वाद भी लिया।

डबल डेकर सड़क की मांग को लेकर सीएम को सौंपे ज्ञापन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रामदेवरा दौरे के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे। जनप्रतिनिधि जुगताराम जयपाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शनिवार को रामदेवरा दौरे के दौरान कोलू पाबूजी से लेकर रामदेवरा वाया सांवरीज, पंच पीपली होते पैदल यात्रियों के लिए डबल डेकर सड़क बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। इसी तरह वार्ड पंच रामदयाल ओड ने रामदेवरा मेले के सुरक्षाबलों के जाप्ते के लिए यहां पर पुलिस बैरक बनाने की मांग की।

Published on:
10 Sept 2023 01:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर