scriptCrime: भणियाणा व रामदेवरा में अवैध शराब के विरुद्ध 3 कार्रवाई | Crime: 3 actions against illegal liquor in Bhaniana and Ramdevra | Patrika News
जैसलमेर

Crime: भणियाणा व रामदेवरा में अवैध शराब के विरुद्ध 3 कार्रवाई

– 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जांच शुरू

जैसलमेरNov 18, 2023 / 08:30 pm

Deepak Vyas

Crime: भणियाणा व रामदेवरा में अवैध शराब के विरुद्ध 3 कार्रवाई

Crime: भणियाणा व रामदेवरा में अवैध शराब के विरुद्ध 3 कार्रवाई

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से अवैध शराब की तस्करी व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र के भणियाणा व रामदेवरा पुलिस की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशानुसार शुक्रवार व शनिवार को 3 अलग-अलग कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। भणियाणा पुलिस की ओर से थानाधिकारी ललितकिशोर के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार की शाम क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिलने भाखरी गांव पहुंची। शाम साढ़े 5 बजे मुखबीर की सूचना अनुसार भाखरी गांव के बस स्टैंड पर झलारिया से भाखरी गांव जाने वाले मार्ग के बाई तरफ बनी 7 दुकानों के पास पहुंचे। यहां दुकान संख्या 1 पर मिले व्यक्ति से पूछा तो उसने अपना नाम भाखरी निवासी खेतदान पुत्र तेजदान चारण बताया। साथ ही बताया दुकान संख्या 1 व 3 उसके किराए पर ली हुई है। पुलिस ने दुकान संख्या 3 का शटर खुलवाकर तलाशी ली तो उसमें खाकी रंग के कार्टन रखे हुए थे। जिन्हें देखा तो उनमें अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी व देशी शराब भरी हुई थी। शराब के बारे में पूछने पर उसके पास कोई वैध कागजात या अनुज्ञा पत्र व परमिट नहीं मिला। जिस पर पुलिस ने देशी शराब के 37 पव्वे, देशी सादा मदिरा के 76 पव्वे, बीयर की एक बोतल, बीयर की 8 बोतल, व्हीस्की की 2 बोतल, ड्राइजिन की 5 बोतल, व्हीस्की की एक बोतल, व्हीस्की की 4 बोतल, रम की 3 बोतल, रम के 22 पव्वे, ड्राइजिन के 9 पव्वे व 13 पव्वे, व्हीस्की के 3 पव्वे, व्हीस्की के 3 पव्वे, व्हीस्की के 3 पव्वे, 21 पव्वे, रम के 7 पव्वे, व्हीस्की के 12 पव्वे सहित कुल 55 लीटर अवैध अंग्रेजी, देशी शराब व बीयर जब्त की। इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक धन्नाराम विश्नोई की ओर से की जा रही है। इसी प्रकार भणियाणा पुलिस की ओर से शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे हेड कांस्टेबल बाबूलाल क्षेत्र में गश्त करते हुए मुखबीर की सूचना पर माड़वा गांव पहुंचे। यहां बस स्टैंड पर पोकरण जाने वाली सड़क के बांई तरफ स्थित एक किराणे की दुकान के पीछे की गली में देखा तो एक युवक खड़ा था और उसके पास कार्टन पड़े थे। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम माड़वा के चिमनपुरा निवासी गणपतसिंह पुत्र सवाईसिंह बताया। उसके पास रखे कार्टन के बारे में पूछा तो उसने शराब व बीयर होना बताया। शराब विक्रय व परिवजन के बारे में पूछा तो उसके पास कोई वैध कागजात नहीं था। पुलिस ने तलाशी ली तो बीयर की 28 बोतल, देशी शराब के 49 पव्वे, देशी शराब के 5 पव्वे, 15 पव्वे, रम के 21 पव्वे व 26 पव्वे, व्हीस्की के 14 पव्वे, व्हीस्की के 21 पव्वे व 5 पव्वे, व्हीस्की के 5 पव्वे, व्हीस्की के 3 पव्वे, वोडका के 6 पव्वे, वोडका के 4 पव्वे, वोडका के 2 पव्वे, ड्राइजिन 4 पव्वे, व्हीस्की के 3 पव्वे, 2 बोतल, रम की 2 बोतल, रम की 1 बोतल, व्हीस्की की 1 बोतल व व्हीस्की की 3 बोतल बरामद हुई। जिन्हें जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया। जिसकी जांच हेड कांस्टेबल सुखराम को दी गई। इसी तरह रामदेवरा पुलिस की ओर से हेड कांस्टेबल श्रीराम विश्नोई केे नेतृत्व में पुलिस टीम शनिवार को सुबह नाकाबंदी के लिए रवाना हुई। शनिवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक व्यक्ति अपने कंधे पर प्लास्टिक का कट्टा लेकर रामदेवरा से सिहड़ा की तरफ जा रहा था। पुलिस को देखकर वह झाडिय़ों में छिपने लगा। उसे दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम ब्यावर जिलांतर्गत सैंदड़ा थानाक्षेत्र के बाडिय़ा हाटोला निवासी पुष्पेन्द्रसिंह पुत्र मदनसिंह बताया। उसके पास मिले कट्टे के बारे में पूछा तो उसमें शराब होना बताया। शराब परिवहन व विक्रय के बारे में पूछताछ की तो उसके पास कोई वैध कागजात, परमिट व अनुज्ञा पत्र नहीं मिला। जिस पर कट्टे की तलाशी ली तो उसमें से एक कार्टन मिला। जिसमें शराब के 48 पव्वे व खुले हुए 6 पव्वे मिले। जिन्हें जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल राजूराम को दी गई।

Hindi News/ Jaisalmer / Crime: भणियाणा व रामदेवरा में अवैध शराब के विरुद्ध 3 कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो