21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फतेहगढ़ में मोबाइल चोरी के आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

फतेहगढ़. सांगड़ पुलिस ने फतेहगढ़ के मुख्य बाजार में हुई चोरी की वारदातों का पर्दाफाश कर दिया है। आरोपित भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।  यहां जेपी टाइल्स सेनेट्री हाऊस व जगदम्बा मोबाइल स्टोर में चोरी करने के आरोपितों को गिरफ्तार किया। सांगड़ थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि फतेहगढ़ कस्बे में दोनों प्रतिष्ठानों […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jitendra Kumar Changani

Jan 08, 2017

crime in fatehgar

crime in fatehgar

फतेहगढ़. सांगड़ पुलिस ने फतेहगढ़ के मुख्य बाजार में हुई चोरी की वारदातों का पर्दाफाश कर दिया है। आरोपित भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।

यहां जेपी टाइल्स सेनेट्री हाऊस व जगदम्बा मोबाइल स्टोर में चोरी करने के आरोपितों को गिरफ्तार किया। सांगड़ थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि फतेहगढ़ कस्बे में दोनों प्रतिष्ठानों में चोरी के आरोपियों का सुराग लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशानुसार एक टीम गठित की गई। टीम में है थानाधिकारी खदाव के नेतृत्व में कांस्टेबल दीपसिंह, कांस्टेबल फुलसिंह भाटी, सुखदेव कुमार, विशनकुमार व पाबूराम की टीम गठित कर गहनता से जांच की गई। जांच के दौरान फतेहगढ़ स्थित मुख्य बाजार में 5 जनवरी 2017 को रात्रि में जेपी टाइल्स सेनेट्री हाऊस राऊराम चौधरी की दुकान में ताला तोडक़र चोरी करने में शरीक रूघनाथराम पुत्र देरामाराम विश्नोई निवासी अजानियों की ढाणी धोरीमन्ना व प्रेमकुमार उर्फ प्रभुराम पुत्र नीम्बाराम विश्नोई निवासी लुखु जिला बाड़मेर को फतेहगढ़ में एक कृषि नलकूप से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।

गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने पूछताछ के दौरान जेपी टाइल्स सेनेट्री हाऊस में चोरी की वारदात के अलावा गत माह रात्रि में फतेहगढ़ स्थित मुख्य बाजार में स्थित जगदम्बा मोबाइल स्टोर में ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान जारी है।