17 ग्राम एमडी व 32 ग्राम अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने गुरुवार की रात कस्बे के बस स्टैंड के पास एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एमडी व अफीम बरामद किया है। थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत गुरुवार रात जिला विशेष टीम की ओर से सूचना मिली कि केन्द्रीय बस स्टैंड के पास एक युवक एमडी व अफीम बेचने की फिराक में घूम रहा है। जिस पर थानाधिकारी लखावत के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक बस्ताराम, कांस्टेबल बुधाराम विश्नोई, जितेन्द्र, लोकेश मौके पर पहुंची और सूचना के आधार पर यहां घूम रहे एक युवक को दस्तयाब किया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम झलारिया के लालजी की ढाणी निवासी सागरखां पुत्र बरकतखां बताया। उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 17 ग्राम एमडी व 32 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच लाठी थानाधिकारी बगङुराम की ओर से की जा रही है। आरोपी को शुक्रवार को दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे गहन पूछताछ के लिए पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।