scriptCrime News: मंडाई पहुंचा कबूतर, दोनों पंजों पर अलग-अलग रिंग | Crime News: Pigeon reached Mandai village, different rings on both | Patrika News
जैसलमेर

Crime News: मंडाई पहुंचा कबूतर, दोनों पंजों पर अलग-अलग रिंग

दोनों पंजों पर अलग-अलग रिंग, नंबर भी अंकित
 

जैसलमेरFeb 07, 2024 / 07:50 pm

Deepak Vyas

Crime News: मंडाई पहुंचा कबूतर, दोनों पंजों पर अलग-अलग रिंग

Crime News: मंडाई पहुंचा कबूतर, दोनों पंजों पर अलग-अलग रिंग

जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ क्षेत्र के मंडाई गांव में रिंग लगा कबूतर मिला है। बुधवार को एक सरकारी स्कूल में जब यह कबूतर दिखा तो उसे विद्यालय प्रबंधन ने दाना डालकर पकड़ लिया और वन विभाग को सौंप दिया। कबूतर के पंजों में रिंग लगी है। जिस पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ है। कबूतर के दोनों पंजों पर अलग-अलग रिंग लगी है। इसके साथ ही उस पर कुछ नंबर अंकित है। गौरतलब है कि गत कुछ दिनों से रिंग व एंटीना या टेग लगे पक्षी सरहद पार से यहां आ रहे हैं। गत जनवरी माह में भी सीमा पार से पक्षियों के भारतीय सीमा में प्रविष्ट होने के एक के बाद एक मामले सामने आए हैं। इस कड़ी में 1 जनवरी को सीमा सुरक्षा बल ने रामगढ़ क्षेत्र से सटे सीमावर्ती इलाके में तारबंदी में फंसा एक मृत बाज देखा, जिसके पंखों में जीपीएस और एंटीना लगे हुए थे। ऐसे ही 8 जनवरी को शाहगढ़ क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को पकड़ा था। इसी तरह 10 जनवरी को सीमा पार से उड़ कर आए कबूतर को सीसुब ने पकड़ा था। जिसके पंजों में रिंग लगी हुई थी। इसी तरह से पहली बार नहरी क्षेत्र के मुरब्बे में एक रिंग लगा हुआ कबूतर किसानों ने पकड़ा था। इसी तरह गत 4 फरवरी को शाहगढ़ क्षेत्र में 35वीं बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में प्रविष्ट हुए बाज को पकड़ा था, जिसके पंखों में ट्रांसमीटर और एंटीना व पंजों में रिंग लगी थी।

Hindi News/ Jaisalmer / Crime News: मंडाई पहुंचा कबूतर, दोनों पंजों पर अलग-अलग रिंग

ट्रेंडिंग वीडियो