
बैठक में चिकित्सा व्यवस्थाओं पर चर्चा
पोकरण. क्षेत्र के भणियाणा गांव में स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को खंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भणियाणा, फलसूण्ड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांधेवा, जालोड़ा, झाबरा, भीखोड़ाई, भैंसड़ा के चिकित्साधिकारियों, डाटा एंट्री ऑपरेटर व एएनएम ने भाग लिया। उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरपी गर्ग, जिला औषधी प्रभारी डॉ.बीएल बुनकर, खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद, यूएनएफपीए के परमसुख सैनी, ब्लॉक आशा सुपरवाइजर गिरीराज व्यास, पिरामल स्वास्थ्य के ब्लॉक ट्रांसफोरमेशन अधिकारी अशोक पालीवाल, भणियाणा अस्पताल के प्रभारी डॉॅ.अजयपालसिंह सहित एएनएम उपस्थित रही। उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गर्ग ने परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी। जिला औषधी अधिकारी डॉ.बुनकर ने चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया और प्रचार प्रसार करने की बात कही। खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद ने 12 सप्ताह से पूर्व गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, पूर्ण टीकाकरण, मीसिंग टीकाकरण, परिवार नियोजन के बारे में संस्थानवार समीक्षा करते हुए प्रगति के निर्देश दिए। यूएनएफपीए के सैनी ने अंतरा इंजेक्शन व गर्भ निरोधक साधनों से अवगत करवाया। पिरामल स्वास्थ्य के अशोक पालीवाल ने मातृ शिशु स्वास्थ्य और पोषण दिवस तथा थरमेटिकल कार्ड डायरिया नियंत्रण और प्रबंधन की जानकारी दी।
Published on:
13 Jul 2021 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
