जैसलमेर

कोरोना की दहशत से पर्यटन पर मंडराये आशंका के बादल

-जैसलमेर में इटालियन और जापानी सैलानियों की बुकिंग रद्द होने की आशंका

less than 1 minute read
Mar 04, 2020
कोरोना की दहशत से पर्यटन पर मंडराये आशंका के बादल

जैसलमेर. कोरोना वायरस के प्रसार के चलते जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय पर बुरा असर पडऩे की आशंकाएं गहरा गई हैं। इटली और जापान सहित दक्षिण एशिया के देशों के नागरिकों को वीजा जारी नहीं करने के भारत सरकार के फैसले के बाद इटालियन और जापानी पर्यटकों का जैसलमेर आगमन प्रभावित होना तय हो गया है। वहीं आने वाले दिनों में अन्य यूरोपियन देशों, अमेरिकी तथा ऑस्ट्रेलियन सैलानियों की प्रस्तावित यात्रा पर भी संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। गौरतलब है कि जैसलमेर में विदेशी सैलानियों में सबसे ज्यादा फ्रांस और जर्मनी और उनके बाद इटली के नागरिक शामिल रहते हैं। गत दिनों जो विदेशी सैलानी जैसलमेर भ्रमण के बाद जयपुर में कोरोना से ग्रस्त पाया गया वह इटली का ही नागरिक है।
विदेशियों में चिंता का माहौल
इधर, जैसलमेर में इन दिनों जो विदेशी सैलानी भ्रमण के लिए आए हुए हैं, वे कोरोना से संबंधित खबरों को पढ़-सुन कर चिंतित अवश्य नजर आ रहे हैं। कई सैलानी मास्क लगाकर घूमते दिखाई दिए वहीं उन्होंने अपने साथ चल रहे गाइड से कोरोना की स्थितियों के बारे में जानकारी ली। सैलानी किसी से भी हाथ मिलाने में भी हिचकिचा रहे हैं। इसके अलावा वे हाथ धोने सहित अन्य सावधानियां भी बरत रहे हैं। वरिष्ठ गाइड गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि उनके साथ ब्रिटिश युगल था, उन्होंने भारत को कोरोना के लिहाज से सुरक्षित बताया।

जैसलमेर का होगा नुकसान
कोरोना वायरस के फैलने की खबरों का जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय को नुकसान होना निश्चित है। कई देशों के नागरिकों को भारत सरकार वीजा देने से इनकार कर चुकी है। ऐसे में उनकी बुकिंग निरस्त होने की पूर्ण संभावना है।
- पृथ्वीपाल सिंह रावलोत, ट्रेवल एजेंट

Published on:
04 Mar 2020 09:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर