30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मण्डाउ क्षेत्र में लगी आग, खेत में बने झोपड़े जल कर राख, दस लाख की नगदी भी जली

मोहनगढ नहरी क्षेत्र में मंगलवार शाम सिलेण्डर से गैस के लीक होने से अचानक से आग लग गई।

less than 1 minute read
Google source verification

मोहनगढ नहरी क्षेत्र में मंगलवार शाम सिलेण्डर से गैस के लीक होने से अचानक से आग लग गई। जिसकी वजह से खेत में बने एक ही परिवार के तीन रहवासी झोपड़े जलकर राख हो गए। इनमें रखी दस लाख रुपए की नगदी, जीरा, मूंगफली का बीज, सोने चांदी के गहने, जरूरी कागजात सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के दौरान दो लड़कियां झोपड़ों में ही थी। जिसे परिवार के सदस्यों की ओर से बचा लिया गया। दो बालिकाएं व दो बकरियां मामूली झुलस गई। प्राप्त जानकारी अनुसार नहरी क्षेत्र में 10 एमडी में मोहन सिंह पुत्र चैन सिंह निवासी खींवसर का मुरब्बा आया हुआ है। जिसमें पिछले लगभग बीस साल से थईयात निवासी तना राम पुत्र तगा राम व उसके दो पुत्र चोखा राम, प्रताप राम खेत में काश्त का कार्य कर रह है। खाना बनाने के दौरान सिलेण्डर में गैस के लीक होने से आग लग गई। जिसकी वजह से आसपास के तीन से अधिक रहवासी झोपड़े आग की चपेट में आग गए। आग पर काबू पाते उससे पहले ही सबकुछ जलकर राख हो गया। फसलों को बेचने से प्राप्त दस लाख रुपए, 15 कट्टे जीरा, बीजाई के लिए ला कर रखा पांच क्विंटल से अधिक मूंगफली का बीज, सोने चांदी के गहने, घरेलू सामान, आवश्यक कागजात सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गए।